Vistaar NEWS

Mother Dairy Milk Prices: 2 रुपये सस्ता हुआ मदर डेयरी का दूध, पनीर और घी के भी कम हो गए दाम

Mother Dairy News

मदर डेयरी का दूध होगा सस्‍ता

Mother Dairy Milk Price: दूध, पनीर, घी और मक्खन जैसी डेयरी प्रोडक्ट्स के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. GST दरों में कमी होने के बाद अब दूध सस्‍ता होने वाला है. जी हां, डेयरी प्रोडक्‍ट्स निर्माता कंपनी Mother Dairy ने जीएसटी में हुए बदलाव का सीधा फायदा ग्राहकों को देने का ऐलान किया है. मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है. इसमें दूध से लेकर घी तक सब शामिल है.

2 रुपये सस्‍ता होगा मदर डेयरी का दूध

मदर डेयरी ने अपने UHT दूध (टेट्रा पैक) पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिया है. इसके बाद से 77 रुपये वाला दूध का पैक 75 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा. दरअसल, नए GST Reform में दूध, पनीर और रोटी जैसी रोजमर्रा की चीजों को टैक्स फ्री कर दिया गया है. नए जीएसटी दर 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगें. वहीं इसके पहले ही मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती करने का ऐलान किया है.

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया कि डेयरी और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की एक बड़ी सीरीज पर जीएसटी में हालिया कटौती एक प्रगतिशील कदम है जो खपत को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगा और सुरक्षित, उच्च-गुणवत्ता वाले पैकेटबंद उत्पादों को अपनाने में तेजी लाएगा. बंदलिश ने आगे कहा कि एक उपभोक्ता-केंद्रित संगठन के रूप में हम इस सुधार की भावना को ध्यान में रखते हुए 22 सितंबर से अपने ग्राहकों को जीएसटी कटौती का 100 प्रतिशत लाभ प्रदान कर रहे हैं. मदर डेयरी का पूरा पोर्टफोलियो अब या तो छूट/शून्य या पांच प्रतिशत के सबसे निचले स्लैब के अंतर्गत आता है.

क्या है UHT दूध?  

दूध में UHT का मतलब अल्ट्रा हीट ट्रीटमेंट होता है. इस प्रोसेस में दूध को कुछ सेकंड के लिए कम से कम 135°C (275°F) तक गर्म किया जाता है, जिससे उसमें मौजूद लगभग सभी सूक्ष्मजीव मर जाते हैं. यह प्रोसेस टेट्रा पैक जैसी एसेप्टिक पैकेजिंग के साथ मिलकर, यूएचटी दूध को बिना रेफ्रिजरेशन के कई महीनों तक सुरक्षित रखता है.

ये प्रोडक्‍ट्स भी होंगे सस्‍ते

मदर डेयरी के UHT दूध (टेट्रा पैक) के साथ-साथ और भी प्रोडक्‍ट्स के दामों में कटौती करने वाली है. टैक्स फ्री होने के बाद मदर डेयरी का पनीर भी 3-6 रुपये सस्ता हो गया है. पनीर का 200 ग्राम का पैक 95 रुपये से घटकर 92 का कर दिया जाएगा. वहीं अन्य प्रोडक्‍ट्स में टैक्‍स 12 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसके बाद घी, मक्खन, चीज, आईस्‍क्रीम और मिल्‍क शेक सस्ते होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: ITR Filing Deadline Extended: फिर बढ़ी आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन, अब चूके तो देना होगा मोटा जुर्माना!

ये दूध नहीं होगा सस्‍ता

22 सितंबर से लागू होने वाले नए टैक्‍स में दूध के पाउच वाले पैकेट पर कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. देश के सबसे लोकप्रिय डेयरी ब्रांडों में से एक अमूल ने स्पष्ट किया है कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि इस पर पहले से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी लगता है. 

Exit mobile version