Vistaar NEWS

NCW ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किया नया 24×7 हेल्पलाइन नंबर, अब तुरंत मिलेगी मदद

NCW new women safety helpline number

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च हुआ नया हेल्पलाइन नंबर

NCW Women helpline: राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 24×7 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है. यह हेल्पलाइन सेवा विशेष रूप से संकट में फंसी महिलाओं को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए बनाई गई है. अब महिलाएं किसी भी समय इस नंबर पर कॉल करके तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे किसी भी परिस्थिति में बिना किसी डर के अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें.

NCW ने लॉन्च किया नया हेल्पलाइन नंबर

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कल 24 दिसंबर (सोमवार) को शॉर्ट कोड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘14490’ जारी किया है. यह टोल फ्री आयोग की मौजूदा हेल्पलाइन ‘7827170170′ से जुड़ा आसानी से याद रखने वाला शॉर्ट कोड नंबर है. इस नंबर का उद्देश्य उन महिलाओं की सुरक्षा और सहायता प्रदान करने के लिए है, जो किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या अन्य संकट की स्थिति का सामना कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-Gratuity Rule Change: ग्रेच्युटी के नियमों में बड़ा बदलाव, अब 1 साल में कितना मिलेगा पैसा, जानिए पूरा कैलकुलेशन

शिकायत करने पर तुरंत मदद मिलेगी

शॉर्ट कोड टोल फ्री नंबर ‘14490’ पर किसी भी समय (24×7) गांव, शहर, कस्बे की महिलाएं कॉल कर तुरंत मदद पा सकेंगी. इस हेल्पलाइन नंबर पर महिलाओं की समस्या को प्रशिक्षित काउंसलर सुनेंगे. इसके अलावा अगर ज्यादा जरूरत पड़ती है, तो तत्काल संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात करा कर निराकरण कराया जाएगा. वहीं अगर रात के समय किसी महिला को कोई समस्या होती है और वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत करती है, तो ऐसे गंभीर हालात में पीड़िता की मदद के लिए पास की पुलिस भेजी जाएगी.

Exit mobile version