New Rules November 1: आज यानी 1 नवंबर से देशभर में कई बड़े नियम बदल गए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. बैंक अकाउंट नॉमिनी, FASTag KYV, आधार अपडेट, गैस सिलेंडर की कीमत और पेंशनर्स से जुड़े नियमों में आज से बड़े बदलाव हुए हैं.
अकाउंट नॉमिनी के नियमों में हुआ बदलाव
आज यानी 1 नवंबर से बैंक अकाउंट नॉमिनी में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले बैंक अकाउंट में एक नॉमिनी जोड़ा जाता था, लेकिन नए नियम के बदलाव के बाद अब अकाउंट में चार नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे. वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस बदलाव से बैंकिंग क्लेम और उत्तराधिकार की प्रोसेस आसान और पारदर्शी बनेगी. वहीं नॉमिनी को कभी भी बदला या हटाया जा सकेगा. नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे खुद अकाउंट होल्डर नामित करता है, ताकि उसकी मृत्यु के बाद उसके खाते में जमा राशि या संपत्ति बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के आसानी से मिल सके.
आधार अपडेट का चार्ज बदला
UIDAI ने आज से बड़ा बदलाव करते हुए बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए लगने वाले 125 रुपये की फीस को माफ कर दिया है. यह एक साल तक फ्री रहेगा. अगर बड़े उम्र के लोग नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराते हैं तो इसका चार्ज 75 रुपए लगेगा. फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए देने होंगे. वहीं अब बिना कोई डॉक्यूमेंट जमा किए पता, जन्मतिथि या नाम भी ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं.
फास्टैग के बदले दो नियम
एक नवंबर से फास्टैग के नियमों में भी बदलाव किया गया है. जिन गाड़ियों के फास्टैग में अभी तक नो योर व्हीकल (KYV) वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वो डीएक्टिवेट हो सकते हैं. लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बैंकों से रिमाइंडर भेजकर ग्रेस पीरियड दे रही है, ताकि सर्विस तुरंत बंद न हो. KYV कराने के लिए यूजर्स को सिर्फ नंबर प्लेट और फास्टैग की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी. इसमें साइड फोटो की जरूरत नहीं होगी. इससे वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसान होगी.
15 नवंबर 2025 से लागू हो रहे इस नियम के तहत जो व्यक्ति फास्टैग के बिना गाड़ियों के लिए यूपीआई से पेमेंट करते हैं, उनको 1.25 गुना स्टैंडर्ड टोल फीस देनी पड़ेगी. अगर कैश से पेमेंट करते हैं तो पहले की तरह दोगुना चार्ज लगेगा.
ये काम नहीं किया तो रुक जाएगी पेंशन
केंद्र और राज्य के पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को इस साल की ‘लाइफ सर्टिफिकेट’ अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में नवंबर के आखिरी महीने तक जमा करना होगा. जो कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करना चाहते हैं तो उन्हें भी ये काम नवंबर के अंत तक ही पूरा करना होगा.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे
आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बदलाव किया गया है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 6.50 रुपए तक सस्ता हो गया है. कोलकाता में इसकी कीमत 6.50 रुपए घटी है. अब इसकी कीमत 1694 रुपए हो गई है, जो पहले 1700.50 रुपए में मिल रहा था.
