Online Shopping Tips: आज के समय में हर कोई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (E-commerce Platforms) के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करता है. कपड़े, मोबाइल और लैपटॉप से लेकर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले हर सामान को लोग ऑनलाइन माध्यम से खरीदते हैं. यह सुविधा जितनी आसान है, उतनी ही आपके लिए नुकसानदेह भी हो सकती है. आपकी एक छोटी सी भूल और लापरवाही की वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली और पर्सनल डेटा लीक हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमें किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे हम फ्रॉड, हैकिंग और फिशिंग जैसी समस्याओं से बच सकें और सुरक्षित तरीके से शॉपिंग कर सकें.
ऑफिशियल वेबसाइट की जांच कर खरीदें
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आप भरोसेमंद और ऑफिशियल वेबसाइट की जांच जरूर करें. इसके बाद ही कोई वस्तु या सामान वहां से ऑर्डर करें. यह करना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल साइबर ठग कई बार बड़े ब्रांड्स की एक जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइटें बनाते हैं, जो यूजर्स को धोखे में डाल देती हैं. ऐसे प्लेटफॉर्म पर साझा की गई आपकी जानकारी सीधे ठगों तक पहुंच सकती है.
इसके अलावा, आप वेबसाइट का यूआरएल (URL), सिक्योरिटी साइन और ऐप की रेटिंग भी जरूर चेक करें. ऐसा करके आप स्वयं को साइबर ठगी से बचा सकते हैं और आपका ऑर्डर भी सुरक्षित तरीके से आपके पते तक पहुंच जाएगा.
पासवर्ड और ओटीपी को लेकर न करें लापरवाही
ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े सभी अकाउंट के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड या सिक्योरिटी पिन बनाना बहुत जरूरी है. कोशिश करें कि हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पिन बनाएं. इसके अलावा, पेमेंट के समय मिलने वाला ओटीपी (OTP) कभी भी किसी के साथ शेयर न करें. कोई भी कंपनी या बैंक आपसे ओटीपी फोन या मैसेज पर नहीं मांगता. जैसे ही आप OTP साझा करते हैं, आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
अनजान लिंक पर क्लिक न करें
अक्सर मेसेज, फेसबुक और व्हाट्सएप पर ऑफर का लालच देकर लिंक भेजे जाते हैं. इनमें दावा किया जाता है कि लिंक पर क्लिक करते ही सस्ता सामान या बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे मेसेज ज्यादातर ‘फिशिंग’ (Phishing) का तरीका होते हैं. जैसे ही आप इन लिंक पर क्लिक करते हैं, आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है. किसी भी ऑफर की सच्चाई जानने के लिए आप शॉपिंग ऐप की ऑफिशियल साइट का ही इस्तेमाल करें और सीधे वहां जाकर चेक करें.
आईडी और बैंक डिटेल्स सेव न करें
ऑनलाइन शॉपिंग के समय अक्सर कई लोग सुविधा के लिए अपनी आईडी, पासवर्ड या कार्ड डिटेल्स वेबसाइट पर ही सेव कर देते हैं. ऐसा करने से आपका डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है. इसलिए बेहतर यही है कि हर बार पेमेंट के समय बैंकिंग जानकारी मैनुअली (स्वयं) भरें.
ये भी पढ़ें-Aadhaar App: कैसे डाउनलोड करें UIDAI का नया आधार ऐप? जानिए वेरिफिकेशन का आसान तरीका
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को रेगुलर चेक करें
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को नियमित रूप से (Regularly) चेक करना जरूरी है. कई बार कंपनियां चार्ज के नाम पर कुछ अतिरिक्त पैसे काट लेती हैं, जिसका हमें पता भी नहीं चलता. समय पर जांच करने से किसी भी संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) को तुरंत पकड़ा जा सकता है. अगर आपको कोई भी अनजान ट्रांजैक्शन दिखे, तो तुरंत अपने बैंक या कस्टमर केयर से संपर्क करें.
