Vistaar NEWS

ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले हो जाएं सावधान! छोटी सी गलती से हो सकता है भारी नुकसान, जानें साइबर ठगों से बचने के ये तरीके

Cyber Crime

साइबर क्राइम (सांकेतिक तस्‍वीर)

Online Trading Scam: भारत में डिजिटल ट्रेडिंग ने निवेश का तरीके बहुत ही आसान कर दिया है. पहले जो भी काम ब्रोकर के दफ्तरों में चक्कर लगाने, ढेर सारे कागज और लंबा इंतजार मांगता था अब वह मोबाइल पर एक क्लिक में हो जाता है. आज के समय में डीमैट अकाउंट खोलना, शेयर खरीदना-बेचना, आईपीओ में आवेदन और म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने का काम आसानी से कर सकते हैं.

रिटेल निवेशक बन रहे ठगों का निशाना?

ऑनलाइन ट्रेडिंग ने निवेश काे जितना सुविधाजनक बनाया है, उतना ही साइबर फ्रॉड के खतरे को भी बढ़ा दिया है. साइबर ठग रिटेल निवेशकों को शिकार बना रहे हैं. साइबर ठग अब सिर्फ सोशल मीडिया या ईमेल अकाउंट तक सीमित नहीं हैं. वो सीधे ट्रेडिंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट, यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा करने से उन्हें तुरंत पैसों तक पहुंच मिल जाती है. इसको लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भी समय-समय पर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह देता रहता है.

छोटी लापरवाही से हो सकता बड़ा नुकसान

निवेश करते समय कई बार हम अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे लिए भारी नुकसान का कारण बन जाती हैं, जिसमे कमजोर पासवर्ड रखना, पब्लिक वाई-फाई पर ट्रेडिंग करना, अनजान लिंक पर क्लिक करना, ब्रोकर बताने वाले फर्जी कॉल्स पर भरोसा जैसी आम गलतियां शामिल हैं. ऐसी गलतियां करने से जाने अनजाने हमारी निजी और वित्तीय जानकारी ठगों के हाथ लग सकती है. जिससे हमें आर्थिक हानि हो सकती है. यहां तक की हमारा अकाउंट तक खाली हो सकता है.

साइबर ठगी से बचने के जरूरी नियम

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हमारी थोड़ी सी डिजिटल सतर्कता से ज्यादातर आर्थिक जोखिमों से बचा जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले मजबूत पासवर्ड बनाना बेहद जरूरी है. इसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और खास चिन्ह शामिल होना अनिवार्य है. पासवर्ड में नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी आसान जानकारी से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Indian Railway Fare: रेलवे ने फिर बढ़ाया यात्री किराया, रायपुर से दिल्ली तक का सफर 28 रुपये तक हुआ महंगा

इसके साथ ही अपने अकाउंट पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर ऑन रखें ताकि पासवर्ड लीक होने पर भी आपकी जानकारी सेफ रहे. वहीं पब्लिक वाई-फाई पर कभी भी ट्रेडिंग या बैंकिंग से जुड़ा काम न करें. अ

Exit mobile version