Vistaar NEWS

Petrol-Diesel Price Today: 10 नवंबर को देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बदलाव, जानिए आपके शहर का रेट

Petrol-Diesel Price Today

पेट्रोल डीजल (File Image)

Petrol Diesel Price Today: नए दिन की शुरुआत के साथ-साथ हर दिन पेट्रोल और डीजल के नए दाम भी सामने आते हैं. प्रतिदिन सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) ताजा दरें जारी करती हैं. ये बदलाव आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं. आज यानी 10 नवंबर को भी देश भर में पेट्रोल और डीजल के रेटों में बदलाव आया है. आइए आपको बताते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का आज का दाम.

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

किन कारणों से बदलता है तेल का दाम?

कच्चे तेल की कीमत
मुख्य रूप से पेट्रोल और डीजल का उत्पादन कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल से होता है. जैसे ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, वैसे ही इसका सीधा असर भारत में तेलों के दाम पर पड़ता है और बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ जाती हैं.

सरकारी टैक्स और शुल्क
केंद्र सरकार और राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपने अनुसार अलग-अलग टैक्स लगाती हैं. इसके कारण हर एक राज्य में तेल की कीमत में अंतर देखने को मिलता है.

डॉलर के मुकाबले रुपय की कीमत
भारत में अधिकतर कच्चा तेल आयात किया जाता है और इसे डॉलर में खरीदा जाता है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो ऐसे में भारत में तेल महंगा हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं भाव

ऐसे चेक करें आपके शहर का रेट

अगर आप अपने मोबाइल से ही तेल की कीमत जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक SMS से ही आसानी से इसके रेट जान सकते हैं.

Exit mobile version