Vistaar NEWS

PF New Rule: पीएफ का पैसा निकालना हुआ आसान, ATM और UPI से सीधे निकलेगी राशि, जानिए क्या है नया नियम

PF Withdrawal New Rule

अब ATM और UPI से निकलेगा PF का पैसा

EPFO ATM Withdrawal: सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां पीएफ निकालना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक निजी कार्यक्रम दौरान ऐलान किया है कि जल्द ही कर्मचारी EPF के पैसे एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) के जरिए निकाल सकेंगे. यानी अब कर्मचारियों को EPF में जमा राशि निकालने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जारूरत पड़ने पर किसी भी समय इस पैसे को सीधे निकाल सकते हैं.

ATM और UPI से निकलेगा PF

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने पीएफ (PF) निकालने के नियमों को और भी आसान बनाने का वादा किया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि अभी भी जरूरत पड़ने पर कर्मचारी अपने पीएफ (PF) का 75% हिस्सा तुरंत निकाल सकते हैं. लेकिन मार्च 2026 तक सरकार एक नई सुविधा लाने वाली है, जिससे कर्मचारी एटीएम (ATM) मशीन पर जाकर भी अपना पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. साथ ही इसे UPI से भी जोड़ दिया जाएगा, ताकि लोग अपने फोन से ही आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकें.

परेशानी को देखते हुए उठाया गया कदम

आगे उन्होंने कहा कि अभी EPF निकालने के लिए कर्मचारियों को अलग-अलग फॉर्म भरने पड़ते हैं, जिससे कई बार उन्हें बहुत दिक्कत होती है. EPF में जमा पैसा सब्सक्राइबर का ही होता है, लेकिन अलग-अलग फॉर्म और प्रक्रियाएं इन्हें परेशानी में डाल देती हैं. इसी को देखते हुए मंत्रालय ने EPF के निकासी प्रक्रिया को आसान बनाने जा रहा है.

EPF में अब तक ये हुए सुधार

अक्टूबर 2025 में EPFO ने प्रोविडेंट फंड से जुड़े कई नियमों में बदलाव कर बड़े सुधारों को मंजूरी दी थी. श्रम मंत्रालय ने बताया था कि पहले अलग-अलग श्रेणियों और पात्रता शर्तों के कारण क्लेम में देरी और कई बार रिजेक्शन तक हो जाता था. इसी समस्या को देखते हुए 13 अलग-अलग निकासी श्रेणियों को मिलाकर एक सरल फ्रेमवर्क बनाया गया है. जो EPF ग्राहक और कर्मचारियों के लिए सीधे फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग के एरियर पर लेटेस्ट अपडेट

अब कितना PF निकाल सकेंगे?

पुराने नियमों के तहत EPF सदस्य केवल अपने हिस्से का पैसा ही निकाल सकते थे. लेकिन अब नए नियमों के अनुसार, वो अपने और कंपनी दोनों के योगदान को मिलाकर बनी कुल राशि का 75% हिस्सा निकाल पाएंगे. इससे आपके हाथ में आने वाली रकम पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाएगी.

Exit mobile version