Realme 15 Pro 5G Mobile: मार्केट में आए दिन स्मार्टफोन्स कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करती हैं. हाल ही में realme ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कलर बदलता है. यह मोबाइल न केवल फीचर्स के मामले में शानदार है, बल्कि इसका डिजाइन आपको अलग ही फ़ील देगा. अगर आप इस मोबाइल को लेकर किसी भीड़ वाले स्थान पर जाते हैं तो यह अलग ही नजर आएगा.
हीट होने पर कलर बदलता है यह फोन
दरअसल, Realme ने इस हफ्ते भारत और ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition है. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें हीट होने पर बैक पैनल का कलर बदल जाता है. इसमें बैक पैनल पर मौजूद ब्लैक पार्टिकल्स रेड पार्टिकल में कन्वर्ट हो जाते हैं. वहीं यह मोबाइल 7.84mm की थिकनेस में आता है. इस डिवाइस को Warner Bros के साथ साझेदारी के तहत तैयार किया है.
इतनी है Realme 15 Pro 5G Game of Thrones की कीमत
आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन भारत के मार्केट में सिंगल कलर वेरिएन्ट में आया है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 44,999 रुपये में 12GB + 512GB मॉडल मिल रहा है. मार्केट में इसकी सेल शुरू हो चुकी है. ऑफर के तहत इस मोबाइल पर 3 हजार रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर भी फोन खरीदा जा सकता है. यहां भी ऑफर के साथ फोन 41,999 रुपये के प्राइस पर खरीदा जा सकता है.
कई धमाकेदार फीचर्स
Realme 15 Pro 5G गेम ऑफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म का यूज किया गया है. इसके साथ Adreno 722 GPU का यूज किया गया है. इसमें 12GB LPDDR4X RAM और 512GB (UFS 3.1) का स्टोरेज है. Realme 15 Pro 5G में कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो Sony IMX896 सेंसर के साथ आता है. इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस की मदद से 4K 60 fps पर वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.
फ्रंट में 50MP कैमरा दिया गया है. जो 1/2.88″ OV50D सेंसर के साथ आता है. इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें-OnePlus के नए OxygenOS 16 में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, इस दिन होगा रिलीज
फोन में 7000mAh की बैटरी
मोबाइल लेने से पहले हर कोई यही चाहता है कि बैटरी परफ़ॉर्मेंस अच्छी हो. आपको बता दें कि इस हैडंसेट में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग है. इसमें डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68+IP69 रेटिंग भी दी गई है.
