Vande Bharat Sleeper: भारत की राजधानी दिल्ली से अन्य बड़े शहरों के बीच का लंबा सफर अब और भी आरामदायक और फास्ट होने वाला है. रेलवे ने इस साल दिवाली से पहले दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना के बीच हाई स्पीड स्लीपर वंदे भारत चलाने की तैयारी की है. दिल्ली-पटना स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज और वाराणसी जैसे स्टेशन से होकर गुजरेगी. जिससे इस रूट के यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव हो सके.
तीन रूट पर शुरू होगी स्लीपर वंदे भारत
भारतीय रेलवे ने तीन रूट पर हाई स्पीड स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस लाने की योजना बनाई है. नई स्लीपर वंदे भारत दिल्ली-भोपाल, दिल्ली-अहमदाबाद और दिल्ली-पटना के बीच चलाई जाएगी. इन ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. इस वजह से ये बाकी गाड़ियों के मुकाबले अपना सफर महज आधे समय में पूरा करेंगी. दिल्ली से इन शहरों की दूरी ज्यादा होने के कारण बाकी ट्रेनों को एक रात से भी ज्यादा का समय लग जाता है, तो वहीं स्लीपर वंदे भारत इस सफर को रात भर के समय में पूरा करेगी.
अभी तक देश भर में सीटर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था. इन तीनों रूट पर चलने वाली ये ट्रेन भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत बनेगी. जहां स्लीपर वंदे भारत के आने से यात्रा फास्ट होगी, तो वहीं इन रूट पर यात्री स्लीपर में सुगम यात्रा का अनुभव करेंगे. रेलवे अधिकारी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि बिजी रूटों पर इस ट्रेन को चलाया जाए. सितंबर के अंत में ही इन ट्रेनों का ऐलान हो सकता है और अक्टूबर की शुरुआत में कभी भी ट्रायल और संचालन शुरू हो सकता है.
साढ़े 11 घंटे में दिल्ली से पटना
अब आप मात्र साढ़े 11 घंटों में दिल्ली से पटना तक का सफर पूरा कर सकेंगे. रेलवे सूत्रों के अनुसार नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी से होते हुए करीब 12 घंटे में पटना पहुंचेगी. आमतौर पर इस रूट की ट्रेनों को पर 15 से 17 घंटे तक का समय लगता है. मौजूदा जानकारी के अनुसार स्लीपर वंदे भारत पटना से रात 8 बजे रवाना होगी और सुबह करीब 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं वापसी ट्रेन दिल्ली से भी रात को निकल कर सुबह पटना पहुंचेगी.
ये भी पढ़े: iPhone 17 Launch Event: आज लॉन्च होगा आईफोन 17, जानिए कहां देखें Live Streaming
अहमदाबाद, भोपाल रूट पर ट्रेनों की डिमांड
अब तक भारत की सभी रूट पर सीटर (Chair Car) सुविधा के साथ वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही थी. जिससे दिल्ली से 1000 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूरी के सफर में यात्रियों असुविधा का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण इन रूट्स पर प्रीमियम स्लीपर ट्रेनों की डिमांड लगातार बनी हुई थी. जिसके बाद अब रेलवे ने इन रूट्स पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को उतारने का ऐलान किया है. ये नई ट्रेन अक्टूबर में शुरू हो सकती है.
