Pitru Paksha Special Train: पितृ पक्ष के मौके पर बड़ी संख्या में यात्री अपने पितरों को तर्पण और पिंडदान करने बिहार के गया जी जाते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष के समय भोपाल से गया जी तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर गया जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन से पितृपक्ष के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.
19 घंटे का सफर तय करेगी ट्रेन
रेलवे ने पितृपक्ष के दौरान रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. स्पेशल ट्रेन नंबर 01661 भोपाल के रानी कमलापति से दोपहर 1:20 बजे भोपाल से निकलेगी और करीब 19 घंटे का सफर पूरा करते हुए अगले दिन सुबह 9:30 पर गया स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी ट्रेन नंबर 01662 गया स्टेशन से दोपहर 2:15 पर गया से चलकर अगले दिन सुबह 10:45 पर रानी कमलापति पहुंचेगी.
जानकारी के अनुसार, रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन सितंबर माह में 3 दिन चलेगी. ये ट्रेन 7, 12 एवं 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से गया के लिए रवाना होगी. वहीं वापसी ट्रेन 10, 15 और 20 सितंबर को गया से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए निकलेगी.
क्या होगा ट्रेन का रूट?
रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 22 कोच होंगे. इसमें सामान्य श्रेणी के 4 कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 कोच और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच शामिल हैं.
ट्रेन दोनों ओर से भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकते हुए अपना सफर पूरा करेगी.
ये भी पढ़े: आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा सिम? इन स्टेप्स से घर बैठे करें पता
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील
स्पेशल ट्रेन के संबध में रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है. रेल प्रशासन ने कहा, ‘वह इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं व यात्रा से पूर्व अपने आरक्षण की पुष्टि कर लें. ट्रेनों की समय-सारणी एवं स्टॉपेज की जानकारी रेलवे के अधिकृत स्रोत ऐप से करें.’
