Festival Special Train: त्योहारों के सीजन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने पुरी-उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 22 सितंबर से शुरू होने वाली पुरी-उधना-पुरी विशेष ट्रेन अब दुर्ग स्टेशन में भी रुकेगी. इस सुविधा से दुर्ग के यात्रियों को एक नया और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेगा, जिससे उनका सफर और आसान होगा.
पुरी से उधना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी
भारतीय रेलवे के अनुसार त्योहारों के सीजन में रेल यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुरी-उधना-पुरी के बीच 10 फेरे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. पुरी से उधना के लिए यह ट्रेन हर सोमवार को 22 सितंबर से 24 नवंबर तक चलाई जाएगी. वहीं उधना से पुरी के लिए हर मंगलवार को 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी.
दूसरे स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन
पुरी से उधना के बीच आते-जाते समय यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और गोंदिया स्टेशनों में भी रुकेगी. इस ट्रेन के रुकने से यात्रियों की समय की बचत होगी क्योंकि अब उन्हें उधना जाने के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Surguja: मासूम छात्रा से 100 बार उठक-बैठक कराने का मामला, टीचर के खिलाफ FIR हुई दर्ज
पुरी से सुबह 6.30 बजे ट्रेन रवाना होगी
अब पुरी से उधना के लिए यह स्पेशल ट्रेन सुबह 6.30 रवाना होगी. ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन रात 8.15 में पहुंचेगी और 5 मिनट बाद वहां से रवाना होगी. इसी तरह उधना से पुरी के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार को शाम 5 बजे छूटेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 9.50 बजे दुर्ग आएगी और 5 मिनट बाद वहां से रवाना हो जाएगी.
