Vistaar NEWS

16 मंजिला होगा देश का यह रेलवे स्टेशन, एक ही जगह मिलेंगी ट्रेन-बस और मेट्रो

Ahmedabad Railway Station

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन

Ahmedabad Railway Station: देश के कोने-कोने में बने रेलवे स्टेशनों में कभी न कभी आप जरूर गए होंगे. वहां आपने देखा होगा कि अधिकांश रेलवे स्टेशन एक या दो मंजिल के बने होते हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है जो एक-दो नहीं बल्कि 16 मंजिला होगा. यहां ट्रेन के अलावा बस और मेट्रो भी आसानी से मिल जाएगी, जहां यात्रियों को दूसरे बस स्टैन्ड या मेट्रो स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी.

यह रेलवे स्टेशन बनेगा 16 मजिल का

गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया रिकार्ड बनाने जा रहा है. इसे देश के सबसे ऊंचे और सबसे आधुनिक 16 मंजिला मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है. रेलवे विभाग के अनुसार, इस भव्य परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसे जुलाई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इस स्टेशन में क्या होगा खास?

इस 16 मंजिला रेलवे स्टेशन की खासियत की बात करें तो, यह अपनी ऊंचाई, डिजाइन और सुविधाओं के कारण बांकी स्टेशनों से काफी अलग दिखाई देगा. यह सिर्फ एक रेलवे स्टेशन नहीं है, बल्कि यात्रियों, पर्यटकों और शहर के निवासियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक भवन है. इसके अलावा इस स्टेशन में पार्किंग स्पेस, ऑफिस कैंपस, कमर्शियल एरिया जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.

एक जगह मिलेंगे ट्रेन, बस और मेट्रो

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि यात्रियों को एक ही पॉइंट पर ट्रेन, बस, मेट्रो और बुलेट ट्रेन की सुविधा मिल सके और उन्हें किसी भी तरह की समस्याएं न हों. वहीं अहमदाबाद की ऐतिहासिक पहचान बनी रहे, उसके लिए स्टेशन में शहर की पुरातन विरासत को डिजाइन किया जा रहा है.

स्टेशन से जुड़ा रहेगा पूरा शहर

वेस्टर्न रेलवे के डीआरएमम वेद प्रकाश ने बताया, ‘हमारी कोशिश है कि पूरा स्टेशन शहर के हर हिस्से से बेहतरीन तरीके से जुड़ा रहे, ताकि किसी भी यात्री को यहां पहुंचने में परेशानी न हो.’ उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन पुनर्विकास को इस रूप में तैयार किया जा रहा है कि आने वाले सालों में बढ़ते हुए यात्री दबाव को आसानी से संभाला जा सके.

ये भी पढ़ें-IRCTC Medical Support: चलती ट्रेन में अचानक बिगड़ जाए तबीयत तो ऐसे बुलाएं डॉक्टर, मात्र 100 रुपए लगेगी फीस!

आसपास के इलाकों को भी विकसित किया जाएगा

रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के आसपास के इलाकों को भी विकसित किया जाएगा. यहां की खराब सड़कों को सुधारा जाएगा. इसके अलावा बस कनेक्शन, मेट्रो लिंक और भविष्य की बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के साथ यह पूरा क्षेत्र अहमदाबाद का नया ट्रांसपोर्ट हब बनकर उभरेगा.

Exit mobile version