Vistaar NEWS

Ujjain Train Schedule: 5 दिन निरस्त रहेंगी उज्जैन स्टेशन से चलने वाली ये 4 ट्रेनें, 52 ट्रेनों का बदला रूट

Ujjain train schedule change 2025 – 4 trains cancelled, 52 routes diverted

उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन में डाईवर्ट होगा ट्रेनाें का मार्ग

Ujjain Railway Schedule Alert: मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में सिहंस्‍थ 2028 का तैयारिया जोरों पर हैं. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन में 11 से 15 अक्‍टूबर तक 5 दिन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जाना है. यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली और होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों को निरस्‍त किया गया है. वहीं 52 ट्रेनाें काे शॉर्ट टर्मिनेट और मार्ग परिवर्तित किया गया है.

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की ताजा स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES/हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें.

पूरी तरह निरस्‍त रहेंगी ये 4 ट्रेनें

12 ट्रेनें होगी शॉर्ट टर्मिनेट

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:- अप ट्रेनें

ये भी पढ़ें: 1-2 नहीं, इस हफ्ते लॉन्च होंगे Apple के ये 3 शानदार प्रोडक्ट, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:- डाउन ट्रेनें

इनका भी हुआ मार्ग परिवर्तित

इनका भी हुआ मार्ग परिवर्तित

ये भी पढ़ें: रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, कन्फर्म टिकट की यात्रा तारीख बदलना होगा आसान! जानिए नया नियम

Exit mobile version