Vistaar NEWS

इंटरनेट गया तेल लेने! अब बिना नेट भी भेज सकते हैं पैसे, बस डायल करना होगा ये खास नंबर

Offline Money Transfer

प्रतीकात्मक तस्वीर

Offline Money Transfer: आजकल जब भी किसी को पैसे भेजने हों, तो सबसे पहले दिमाग में UPI का ख्याल आता है. चुटकियों में मोबाइल से पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन सोचिए, आप कहीं ऐसे फंस गए हों जहां इंटरनेट ही न हो और आपको तुरंत किसी को पैसे भेजने हों? पहले ये एक बड़ी परेशानी थी, पर अब नहीं. भारत सरकार और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने एक शानदार सुविधा दी है, जिसका नाम है USSD बेस्ड UPI सर्विस, जो *99# नंबर पर काम करती है. जी हां, अब आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं.

क्या है ये जादूई *99# UPI सर्विस?

ये कोई जादू नहीं, बल्कि एक कमाल की सुविधा है जिसे USSD बेस्ड मोबाइल बैंकिंग सर्विस कहते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती. सिर्फ एक फीचर फोन और मोबाइल नेटवर्क काफी है. आप इससे पैसे भेज सकते हैं, अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और तो और, अपना UPI पिन भी बदल सकते हैं. सबसे बढ़िया बात, यह सेवा 24×7 उपलब्ध है और देश के सभी बड़े मोबाइल नेटवर्क, जैसे Airtel, Jio, Vi, BSNL पर काम करती है.

बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजें?

यह भी पढ़ें: PF खाताधारकों को बड़ी राहत, चुटकियों में निकाल पायेंगे 5 लाख तक की रकम, EPFO ने बदला नियम!

अगर UPI पिन सेट नहीं है, तो क्या करें?

अगर आपने अभी तक अपना UPI पिन सेट नहीं किया है, तो कोई बात नहीं. आप उसे भी *99# के जरिए आसानी से सेट कर सकते हैं. इसके लिए भी अपने मोबाइल के डायलर में *99# कोड डायल करें और कॉल करें. भाषा चुनें और टाइप करके भेजें. अब आपको ‘Set UPI PIN’ का विकल्प चुनना होगा.

यहां आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और उसकी एक्सपायरी डेट (MMYY फॉर्मेट में) डालनी होगी. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड OTP आएगा. उस OTP को डालें. अब आपको अपना नया UPI पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. अपनी पसंद का पिन डालें और फिर उसे कन्फर्म करें. अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI का मज़ा ले सकते हैं.

Exit mobile version