Vistaar NEWS

Year Ender 2025: इस साल AI यूजर्स की हुई मौज, इन कंपनियों ने फ्री किए अपने महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान

AI Year Ender

एआई (सांकेतिक तस्‍वीर)

Year Ender 2025: इस साल AI कंपनियों ने भारतीय यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. इस साल कई AI कंपनियों ने यूजर्स के लिए अपने सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री कर दिए है. जिसके बाद अब यूजर्स बिना पैसे दिए ही प्रीमियम फीचर्स का फायदा उठा रहे हैं. इसमें युजर्स के साथ-साथ इन कंपनियों को भी बड़ा फायदा हुआ है.

दरअसल, इन कंपनियों को एआई प्लान फ्री देने से अपने मॉडल की ट्रेनिंग के लिए करोड़ों लोगों का डेटा मिलेगा. जिससे वो आपने AI मॉडल को और भी बेहतर बना सकेंगे. तो आइए जानते हैं कि इस साल किन-किन कंपनियों ने अपने सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किए है.

गूगल

इस साल नवंबर में गूगल ने JIO यूजर्स के लिए अपने Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया था. बता दें भारत में जियो के करीब 50 करोड़ यूजर्स हैं जिन्हें 1950 रुपये मंथली वाला यह प्लान 18 महीनों के लिए फ्री में दिया जा रहा है. इतना ही नहीं गूगल ने पिछले हफ्ते भारत को उन देशों में भी शामिल कर लिया है, जहां वह अपने एआई प्लस पैकेज पर भारी छूट दे रही है.

ओपन एआई

Open AI ने भी भारतीय यूजर्स के लिए अपने AI Chatbot- ChatGPT के यूज को सस्ता कर दिया है. वहीं कंपनी ने कुछ समय पहले ही ChatGPT Go प्लान को अपने यूर्जस के लिए एकदम फ्री कर दिया है. 399 रुपये प्रति माह में आने वाला ये प्‍लान सभी यूजर्स को एक साल के लिए फ्री में दिया जा रहा है. तो वहीं बाकी देशों में इस प्लान के लिए यूजर्स से पैसे वसूले जा रहे हैं.

परप्लेक्सिटी एआई

Perplexity AI ने भी गूगल की तरह टेलीकॉम कंपनी Airtel के साथ मिलकर यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. कंपनी की ओर से एयरटेल यूजर्स को एक साल का परप्लेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स सालाना करीब 17,000 रुपये की सब्सक्रिप्शन फीस वाला यह प्लान फ्री में यूज कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: क्‍या 8वें वेतन आयोग से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता? जानिए DA से TA तक का अपडेट

भारतीय यूजर्स को क्‍याें फ्री मिल रहे प्‍लान?

दरअसल, भारत में करीब 73 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं, जो हर महीने औसतन 21 GB डेटा की खपत करते हैं. अपने प्लान फ्री में ऑफर करने से कंपनियों का यूजर बेस तेजी से बढ़ा है. चैटजीपीटी गो के फ्री होने के बाद कंपनी के यूजर्स की संख्या में सालाना आधार पर 607 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह जेमिनी के डेली यूजर्स भी 15 प्रतिशत बढ़ गए हैं.

Exit mobile version