Vistaar NEWS

Zoho Arattai App: अब Whatsapp को टक्कर देगा Zoho का मैसेजिंग ऐप, जानिए फीचर्स

Zoho Arattai app vs WhatsApp desi messaging app features

जोहो अरत्तई ऐप

Tech News: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी जोहाे (Zoho) ने अपना एक नया मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्‍च कर दिया है. इस ऐप को भारतीय जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. जिससे ये ऐप लो इंटरनेट और सस्ते स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम करेगा.

ये ऐप कैसे है खास?

Zoho ने दावा किया है कि Arattai को ऐसे डिजाइन किया गया की ये ऐप लो इंटरनेट और सस्ते स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऐप एक लो बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है, जिसकी वजह से यह कम इंटरनेट डेटा की खपत करता है. इसका मतलब ये कि अगर आप कमजोर नेटवर्क वाली एरिया या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं तो भी आपके फोन में Arattai स्मूदली काम करेगा. 

Arattai काे ऐसे डेवलप किया गया है कि ये ऐप फोन की कम स्टोरेज और मेमोरी यूज करता है. जिससे फोन की बैटरी पर कम लोड पड़ता है और ये ऐप लो एंड डिवाइस के लिए भी कंपैटिबल बन जाता है.

सिक्योरिटी में कैसा होगा ऐप?

Zoho का Arattai अभी अपनी शुरुआती फेज में है. कंपनी ने इसमें लो बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन जैसे तमाम फीचर्स को शामिल किया है जिससे ये ऐप कम नेटवर्क और लो एंड फोन पर आराम से काम कर सकेगा. वहीं बात करें इसकी सिक्‍योरिटी की तो कंपनी ने अभी इसमें एंड टू एंड एन्क्रिप्शन सुविधा शामिल नहीं की है, जिससे ये ऐप अभी Whatsapp जैसी सिक्योरिटी नहीं दे सकेगा. हालांकि, आने वाले समय में इसमें ये फीचर्स भी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Rule Changes from 1 Oct: रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक… 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम

Whatsapp से होगा सीधा मुकाबला

जोहो के नए मैसेजिंग ऐप का सीधा मुकाबला दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप Whatsapp से होने वाला है. दुनियाभर के करीब 180 देशों में Whatsapp की अच्‍छी पकड़ है और इसके करीब 3 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स है. अब देखना ये होगा कि ये भारतीय ऐप दुनिया भर में प्रसिद्ध कंपनी से कैसे कंपीट करता है.

Exit mobile version