Apple Subscription Program: क्या आपने कभी सोचा है कि खरीदने की बजाय उसे महीने के हिसाब से किराए पर लिया जाए? अगर हां, तो आपके लिए एक बुरी खबर है! Apple ने उस प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिसमें वह सब्सक्रिप्शन पर iPhone देने वाला था. जी हां, वह प्रोजेक्ट, जिस पर Apple ने पिछले दो सालों से काम किया था, अब उसे खत्म कर दिया गया है!
Apple के प्लान पर फिरा पानी
Apple का यह प्लान था कि ग्राहक अब iPhone को एक सब्सक्रिप्शन फीस के तहत ले सकेंगे. यानी, जैसे आप कार सब्सक्रिप्शन पर लेते हैं, ठीक वैसे ही हर साल एक नया iPhone आपके हाथ में होगा, और आपको खरीदने के लिए एक बड़ी राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. आसान सा सुनने में लगता है, है न? लेकिन Apple ने इस योजना को फिलहाल बंद कर दिया है.
यह प्रोजेक्ट Apple के Apple Pay डिवीजन के तहत काम कर रहा था, और इसके साथ ही कंपनी एक और नया प्रोग्राम ‘Pay Later’ भी लॉन्च करने वाली थी, जिसमें आपको iPhone खरीदने के बाद भुगतान को चार किश्तों में बांटने का मौका मिलता. लेकिन जैसे ही इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग करीब आई, Apple ने इस पर भी रोक लगा दिया.
यह भी पढ़ें: क्या होगा जब Bank Locker में रखे लाखों रुपए दीमक चट कर जाए? जानें RBI की गाइडलाइन
CFPB ने दी थी चेतावनी
असल में, Consumer Financial Protection Bureau (CFPB) ने Apple को चेतावनी दी थी कि अगर वह इस तरह की सर्विस पेश करता है, तो उसे Visa और Mastercard जैसे फाइनेंशियल नियमों का पालन करना पड़ेगा. साथ ही, कुछ तकनीकी और कानूनी कारणों से भी यह प्रोजेक्ट समय पर लॉन्च नहीं हो पाया.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब Apple ने अपने किसी पेमेंट प्रोजेक्ट को रोकने का फैसला किया है. इस साल जून में Apple ने Pay Later प्रोग्राम को भी बंद कर दिया था. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक 1,000 डॉलर तक की खरीदारी को चार आसान किश्तों में चुका सकते थे.
अब, Apple पहले से ही iPhone Upgrade Program चला रहा है, जिसमें आप दो साल में नया iPhone ले सकते हैं. यही प्रोग्राम अब iPhone सब्सक्रिप्शन की जगह लेगा. तो, अगर आप भी Apple से इस नए और शानदार प्लान का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा. लेकिन चिंता मत कीजिए, Apple के पास अब भी नए iPhones और कई शानदार प्रोग्राम्स हैं जो आपको निराश नहीं करेंगे!