Vistaar NEWS

दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holiday

17 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: दिसंबर में कई महत्वपूर्ण त्योहार और विशेष अवसर आते हैं.  इन मौकों पर देशभर के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगी. दिसंबर में कुल 17 दिनों की बैंक छुट्टियां होने जा रही हैं. यदि आप इन छुट्टियों की जानकारी पहले से ले लेते हैं, तो अपने काम समय पर निपटा सकते हैं और किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकते हैं.

दिसंबर के महीने में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, क्रिसमस, और नए साल की पूर्व संध्या जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, शनिवार और रविवार के नियमित अवकाश भी इस महीने की छुट्टियों में शामिल हैं.

साप्ताहिक अवकाश की जानकारी

इस दिनों के अलावा दिसंबर में साप्ताहिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे. 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार 14 और 28 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे.

सभी राज्यों में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1. 3 दिसंबर (शुक्रवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व – गोवा में बैंक बंद.
2. 12 दिसंबर (मंगलवार): पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा – मेघालय में बैंक बंद.
3. 18 दिसंबर (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि – मेघालय में बैंक बंद.
4. 19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस – गोवा में बैंक बंद.
5. 24 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या – मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद.
6. 25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस – पूरे भारत में बैंक बंद.
7. 26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस सेलिब्रेशन – कुछ राज्यों में बैंक बंद.
8. 27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस – कुछ स्थानों पर बैंक बंद.
9. 30 दिसंबर (सोमवार): यू कियांग नांगबाह – मेघालय में बैंक बंद.
10. 31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग – मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद.

यह भी पढ़ें: 1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले हैं बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेंगे असर

छुट्टी के दौरान भी कर सकते हैं बैंकिंग कार्य

यदि आपके पास नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, या यूपीआई सेवाओं की सुविधा है, तो आप छुट्टी के दिनों में भी अपने वित्तीय कार्य आसानी से कर सकते हैं. एटीएम से कैश निकालना, बिल भुगतान करना, और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसे कार्य इन सुविधाओं के जरिए संभव हैं.

Exit mobile version