Vistaar NEWS

1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले हैं बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेंगे असर

LPG

1 दिसंबर से बदलेंगे ये नियम

Rule Change: हर महीने की तरह 1 दिसंबर 2024 को भी कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. ये बदलाव आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं. इनमें LPG सिलेंडर के दाम, एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत, SBI क्रेडिट कार्ड के नियम, ओटीपी से जुड़े नए रूल्स और बैंक हॉलिडे शामिल हैं.

1. LPG सिलेंडर के दाम

हर महीने की शुरुआत में तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं. 1 दिसंबर 2024 को भी घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. नवंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है.

2. ATF की कीमतें

एलपीजी सिलेंडर के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी संशोधन किया जाता है. 1 दिसंबर से हवाई ईंधन की कीमतों में बदलाव की संभावना है. अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.

3. SBI क्रेडिट कार्ड के नियम

डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लेन-देन करने वाले SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए नियम लागू होंगे. SBI Cards ने घोषणा की है कि 48 क्रेडिट कार्ड्स अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे.

4. OTP डिलीवरी में देरी

TRAI ने कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े नए नियम लागू करने का फैसला किया है. यह नियम पहले 31 अक्टूबर तक लागू होना था, लेकिन अब इसकी डेडलाइन 30 नवंबर से बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दी गई है. इस नियम का उद्देश्य फिशिंग और स्पैम मैसेज को रोकना है.

यह भी पढ़ें: PAN Card 2.0: QR कोड के साथ नए पैन कार्ड जारी करेगी सरकार, क्या पुराने हो जाएंगे बेकार? जानिए पूरी डिटेल

5. बैंक हॉलिडे

दिसंबर 2024 में बैंक हॉलिडे की संख्या ज्याद है. आरबीआई के अनुसार, महीने में विभिन्न राज्यों में पर्व और आयोजनों के चलते आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार के अवकाश भी शामिल हैं.

Exit mobile version