Vistaar NEWS

Car Insurance: भारत में कार इंश्योरेंस मैंडेटरी, लेकिन, किन केसों में नहीं कर सकते क्लेम, जानें पूरी डिटेल

Car Insurance

प्रतीकात्मक चित्र(फोटो- सोशल मीडिया)

Car Insurance: भारत में कार खरीदने के साथ ही उनके मालिकों को इंश्योरेंस लेना आवश्यक है. बदले हुए नियमों के मुताबिक, सरकार ने इंश्योरेंस को मैंडेटरी कर दिया गया है. भारत में बिना इंश्योरेंस के कार चलाने पर मोटा चालान भी कट सकता है. वहीं कार खरीदने से पहले सभी लोगों को कार इंश्योरेंस से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी चीजों का जानना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो Insurance Claim लेते वक्त आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

दरअसल, बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आप लोगों के कार इंश्योरेंस में कंपनी कवर ही नहीं करती है और हमें लगता है कि कार इंश्योरेंस करवा लिया है, तो कंपनी हर छोटी से छोटी चीज के लिए भी क्लेम देगी. अगर आपको भी यही लगता है. तो बता दें ऐसा नहीं होता है. कुछ केस ऐसे भी होते हैं जहां आपको खराबी के पूरे पैसे खुद देने होते हैं. कंपनी आपको एक भी पैसे का क्लेम का नहीं देती. फिर चाहे आपके पास Comprehensive Policy हो या फिर Zero Depreciation Policy हो.

यह भी पढ़ें- गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है NOC? किन जगहों पर आता है काम, ऐसे घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई

किन केसों में नहीं मिलता क्लेम

Exit mobile version