Ticket Cancelled: ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. लंबी दूरी तय करने के लिए अधिकतर लोग यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराते हैं. हालांकि, कई बार यात्रियों का प्लान बदलने से उन्हें टिकट कैंसिल करनी पड़ती है. लेकिन रेलवे टिकट कैंसिल करते समय रिफंड पाने के लिए कुछ खास नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं रेलवे द्वारा बनाए गए रिफंड से जुड़े महत्वपूर्ण नियम.
चार्ट बनने के बाद नहीं मिलेगा रिफंड
रेलवे प्रत्येक ट्रेन का चार्ट तैयार करता है, जिसमें यात्रियों के रिजर्वेशन की जानकारी होती है. यह चार्ट ट्रेन के समय से लगभग चार घंटे पहले बनाया जाता है. अगर आप ट्रेन के चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं, तो रेलवे की ओर से आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा टिकट को चार्ट बनने से पहले ही कैंसिल करें. चार्ट बनने के बाद कैंसिलेशन पर कोई रिफंड नहीं मिलता है.
तत्काल टिकट कैंसिलेशन पर रिफंड के नियम
तत्काल टिकट के रिफंड नियम साधारण टिकट से अलग होते हैं. अगर आपने तत्काल टिकट बुक किया है और वह कंफर्म हो गया है, तो इसे कैंसिल करने पर आपको रिफंड नहीं मिलेगा. वहीं, अगर तत्काल टिकट वेटिंग में है और चार्ट बनने तक कंफर्म नहीं होती है. तब रेलवे इस टिकट को कैंसिल कर देती है और सर्विस चार्ज काटकर रिफंड मिलता है.
यह भी पढ़ें: कहीं सब्सक्रिप्शन पर iPhone लेने की प्लानिंग तो नहीं कर रहे हैं आप? Apple के साथ हो गया ‘खेला’!
कैंसिल टिकट पर रखें इन बातों का ध्यान
- यात्रा से पहले टिकट कैंसिलेशन के नियमों को समझ लें.
- अगर आपको अपनी योजना में बदलाव का अंदेशा है, तो टिकट कैंसिल करने का निर्णय समय रहते लें.
- तत्काल टिकट बुक करते समय यह ध्यान रखें कि कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा.