Aadhaar Card: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसलिये, अगर आधार कार्ड खो जाये या खराब हो जाये तो बहुत दिक्कत हो जाती है. हालाँकि, ऐसा नहीं है कि आधार कार्ड दोबारा नहीं बन सकता है.
दरअसल, आप यूआईडीएआई (UIDAI) के जरिये पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जैसे कि आपका पैन कार्ड. इस कार्ड पर आपकी सारी आधार की जानकारी छपी होती है. यह बहुत मजबूत होता है और आप इसे आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं. यह काफी समय तक चलता है. ऐसे में इसके जल्द खराब होने का खतरा नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: राहत की खबर! बढ़ गई फ्री में Aadhaar कार्ड अपडेट कराने की तारीख, ये होगी लास्ट डेट
ये है पूरी प्रक्रिया
पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
वेबसाइट पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड लिखना होगा.
अब ‘ओटीपी भेजें’ वाले बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर हासिल होगा.
इसे बॉक्स में दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आपको ‘आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें’ वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
यहां आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के जरिये भुगतान करने के विकल्प नजर आयेंगे.
अब आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा.
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 4-5 दिनों के भीतर आपके दिये गये पते पर आपका पीवीसी आधार पहुँच जायेगा.