महज 115 महीनों में पैसा डबल करेगी KVP योजना, ऐसे करें आवेदन
Kisan Vikas Patra: आज के समय में हर व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा सुरक्षित भविष्य के लिए बचत और निवेश करना चाहता है. यदि आप भी अपने पैसे को बिना किसी जोखिम के दोगुना करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है. यह सरकारी योजना न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें निवेश पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है. आइए, इस योजना के प्रमुख लाभ और अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है किसान विकास पत्र (KVP)?
किसान विकास पत्र एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. जो इंडियन पोस्ट ऑफिस चलाती है. यह योजना उन निवेशकों के लिए है, जो अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए रिटर्न पाना चाहते हैं. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश किया गया पैसा मात्र 115 महीनों में दोगुना हो जाता है.
KVP के तहत निवेश की गई राशि 115 महीनों में दोगुनी हो जाती है. आप इस योजना में कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, यानी आप जितना चाहें, उतना पैसा लगा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर भी इस योजना में खाता खोला जा सकता है.
ब्याज दर और रिटर्न
किसान विकास पत्र पर फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज तिमाही आधार पर निर्धारित किया जाता है और कंपाउंडिंग के आधार पर इसकी गणना होती है. हालांकि, निवेश पर मिलने वाले रिटर्न में टैक्स लागू होता है. शुरुआत में किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी अवधि 123 महीने थी, जिसे पहले 120 महीने और अब 115 महीने कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Digital Arrest के बढ़ते मामलों के बीच अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं? जानें इससे बचने के तरीके
कैसे खोलें किसान विकास पत्र खाता?
इस योजना में आवेदन के लिए किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रूफ आवश्यकता होगी.