LIC के पास है 880.93 करोड़ रुपये का अन्क्लेम्ड फंड, आपका पैसा भी तो नहीं शामिल, ऐसे करें पता
LIC: आज एलआईसी से जुड़ा एक आंकड़ा समने आया है, जो चौंकाने वाला है. इसके अनुसार एलआईसी के पास लगभग 880.93 करोड़ रुपये का मैच्योरिटी फंड है, जिसे कोई क्लेम नहीं कर रहा है. लोकसभा में आज वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस बाज का खुलासा करते हुए कहा कि एलआईसी के पास 880.93 करोड़ रुपये का अन्क्लेम्ड मैच्योरिटी फंड है.
क्या है अन्क्लेम्ड फंड?
अन्क्लेम्ड फंड वो फंड होता है जिसे पॉलिसी मैच्योर होने के बाद भी किसी ने क्लेम नहीं किया है. तीन साल तक पॉलिसी हॉल्डर ने कोई लाभ नहीं लिया है तो उस रकम को अन्क्लेम्ड फंड मान लिया जाता है. ऐसा तब भी होता है जब पॉलिसी हॉल्डर प्रीमियम जमा करना बंद कर देता है या पॉलिसी हॉल्डर की मृत्यू हो जाती है. अगर मैच्योरिटी के दस साल बाद भी कोई क्लेम नहीं करता है तो फंड केंद्र सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में चला जाता है.
कैसे करें अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की जांच?
अगर आपके पास भी ऐसा कोई एलआईसी पॉलिसी जिसे आपने क्लेम नहीं किया है या आपके किसी परिवार वाले की पॉलिस है जिसे क्लेम नहीं किया गया है तो आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स से क्लेम कर सकते हैं.
- मैच्योरिटी पता करने के लिए https://licindia.in/home की वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- कस्टूमर सर्विस ऑप्शन में जाकर अनक्लेम्ड अमाउंट पर क्लिक करें.
- अनक्लेम्ड अमाउंट में पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें.
- क्लेम करने के लिए एलआईसी ऑफिस से फॉर्म लेकर वेबसाइट पर अपलोड करें.
- इसके बाद पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स और अगर किसी मृत व्यक्ति का क्लेम कर रहे हैं तो डेथ सर्टिफिकेट को सबमिट करें.
- जांच के बाद आपका क्लेम अप्रूव हो जाएगा और आपको ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi: अगर बदल गया है आपका फोन नंबर तो ऐसे करें अपडेट, नहीं तो फंस जाएंगे किस्त के पैसे