Metro Card Scam: सावधान! मेट्रो कार्ड से हो रही साइबर ठगी, सेकेंडों में ऐसे गायब हो सकता है सारा बैलेंस
Metro Card Scam: आज के दौर में लोग मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैं. लोगों को ऑफिस जाना हो या फिर कहीं और, यात्रा के लिए मेट्रो कॉफी किफायती परिवहनों की विकल्प में एक है. वहीं जो लोग रोज मेट्रो से सफर करते हैं, उनकी यात्रा मेट्रो कार्ड से और भी ज्यादा किफायती हो जाती है. इसके साथ ही समय की भी बचत होती है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर मेट्रो कार्ड में बदलाव होते रहते हैं.
इन दिनों ज्यादातर मेट्रो कार्ड में Near Field Communication टेक्नोलॉजी यानी NFC का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड को स्कैनर पर बिना टच कराए ही पेमेंट हो जाता है. लेकिन इन दिनों ठग इसी टेक्नोलोजी का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी मेट्रो कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाए. ये खबर आपके लिए कॉफी अहम है.
यह भी पढ़ें- Ration Card: अब अगले महीने नहीं सकेंगे पिछले महीने का राशन, सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में किया ये बदलाव
कैसे होता है स्कैम?
साइबर ठग अब NFC टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाने लगे हैं. जब लोग मेट्रो स्टेशनों पर लाइनों में लगे होते हैं तब ये ठग लोगों को धक्का देकर उनके कार्ड को अपने पास रखे एक खास डिवाइस के पास ले जाते हैं. जो मेट्रो कार्ड की पूरी जानकारी कॉपी कर लेता है. जिसके बाद कॉपी की गई जानकारी के आधार पर ठग एक नकली कार्ड बना लेते हैं और पूरा पैसा निकाल लेते हैं. ऐसे में मेट्रो कार्ड से यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा के दौरान और खासकर मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश के समय कॉफी सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder: फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए अब किस शहर में कितनी कीमत
स्कैम से कैसे बचें
अगर आप इस नए स्कैम से बचना चाहते हैं तो जब भी आप मेट्रो में सफर कर रहे हों तो अपने कार्ड को हमेशा सेफ जगह रखें. इसके अलावा किसी भी अजनबी को अपना कार्ड देने से बचें. जब आप कार्ड का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसे अपनी जेब या पर्स में संभाल कर रखें. साथ ही, कार्ड को जब भी पर्स में रखें तो उसे सिल्वर फॉयल पेपर से कवर कर लें. ये NFC ब्लॉक करने में आपकी काफी मदद करेगा.
अगर आपका मेट्रो कार्ड NFC फंक्शन को सपोर्ट करता है, तो जब आप इसका इस्तेमाल न कर रहे हों, तो इसे बंद कर दें. साथ ही, अपने बैंक अकाउंट की रेगुलर जांच करें और किसी भी Unauthorized पेमेंट के बारे में तुरंत अपने बैंक को सूचित करें. फ्रॉड होने पर तुरंत इसकी जानकारी मेट्रो हेल्पलाइन को दें.