Vistaar NEWS

ATM ही नहीं, UPI से भी निकलेगा PF का पैसा, इन दिन से शुरू होगी सर्विस!

EPFO and UPI

अब यूपीआई से कर पाएंगे पीएफ ट्रांसफर

EPPO: देश में जारी फाइनेंशियल रिवोल्युशन में युपीआई का बड़ा रोल रहा है. युपीआई ने सभी तरह के लेने-देन को आसान बना दिया है. अब जल्द ही EPFO में भी युपीआई को जोड़ा जाएगा. जिससे कर्मचारी अपने पीएफ को मिनटों में युपीआई या एटीएम से ट्रांसफर कर पाएंगे. श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव सुमिता डावरा ने इस बात की घोषणा कर दी है.

इस साल जून तक आप पीएम को मिनटों में युपीआई या एटीएम से ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस नई सुविधा से आप अपने पीएफ अकाउंट में बची हुई राशि को भी देख पाएंगे. युपीआई और एटीएम के जरिए आप 1 लाख रुपए तक अपने पीएफ अकाउंट से बैंक ट्रांसफर कर पाएंगे.

पीएफ ट्रांसफर बनेगा आसान

इस नई सुविधा का मुख्य उद्धेश्य पीएर ट्रांसफर के सिरदर्द को कम करना है. फिलहाल, पीएफ क्लेम में 2-3 ङफ्ते का समय लगता है. इसमें EPFO सभी के लिए एक अलग एटीएम कार्ड जारी करेगा. इस कार्ड के जरिए आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाएंगे. ये खास कार्ड आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होगा. वहीं, अगर आप यूपीआई से पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं. युपीआई को पीएफ अकाउंट से लिंक करना होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब पिंक टिकट से सफर नहीं कर पाएंगी महिलाएं, बनवाना होगा ये कार्ड

Exit mobile version