OnePlus: वनप्लस अपने नए स्मार्ट फोन OnePlus 13 को भारत जल्द ही भारत में लांच करने वाला है. फिलहाल कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्ट फोन भारत में OnePlus 12 है. जिसकी कीमत 60 हजार रुपए हैं. कंपनी 7 जनवरी को OnePlus 13 लॉन्च को लॉन्च करेगी,लेकिन उससे पहले उसने OnePlus 12 हैंडसेट की कीमतों में भारी गिरावट की है.
कितने में मिलेगा अब OnePlus 12
OnePlus 13 के लॉन्च से ठीक 2 सप्ताह पहले कंपनी से अपने सबसे लेटेस्ट स्मार्ट फोन OnePlus 12 का दाम गिरा दिया है. अब अमेजन पर इस फोन को डिस्काउंटेड रेट पर खरीदा जा सकता है. अमेजन पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला OnePlus 12 हैंडसेट 59,999 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन आप इससे भी कम दाम में OnePlus 12 को खरीद सकते हैं, क्योंकि अमेजन इस हैंडसेट पर 7000 रुपए का बैंक ऑफर दे रहा है. इसके बाद फोन की कीमत घटकर 52,999 हो जाएगी.
खास बात यह है कि यह ऑफर यहीं खत्म नहीं होता. फोन पर 27,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाते हैं तो इसकी कीमत 32,649 रुपए हो जाएगी. बता दें कि पुराने फोन की कीमत, उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय की जाएगी. इसलिए ये संभव है कि एक्सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत 27,350 रुपए न लगाई जाए.
OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 12 में 1440 x 3168 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले 10-बिट कलर, HDR10+, डॉल्बी विज़न, 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है.
परफॉरमेंस की बात करें तो OnePlus 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो 16GB तक रैम और 256/512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा, यह ऑक्सीजनओएस 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है, लेकिन इसे ऑक्सीजनओएस 15 में अपग्रेड किया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो OnePlus 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. OnePlus 12 के साथ 100 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आता है. 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. फोन में 5400mAh की बैटरी है.
OnePlus 13 क्यों है खास
कंपनी ने OnePlus 13 हैंडसेट का एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर के मुताबिक, Midnight Ocean, Black Eclipse और Arctic Dawn कलर ऑप्शन में OnePlus 13 लॉन्च होगा. कंपनी इस हैंडसेट में माइक्रोफाइबर विजन लेदर टेक्स्चर का इस्तेमाल करेगी. हालांकि, ये टेक्स्चर सिर्फ मिडनाइट ओसन कलर में मिलेगा.
बता दें कि यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है. ये स्मार्टफोन 6.82-inch के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
इसके साथ ही इसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा रहा है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन 6000mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग मिलेगी. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.