PM Kisan Nidhi: भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की अर्थवयवस्था में किसानों का अहम् योगदान है. इसीलिए भारत के किसान देश के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. सरकार इन किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं को चलती है. जिससे उन्हें कई सारी सुविधा मिलती है. किसानों के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना चलती है. इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को साल भर में 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं. अगर इस योजना के लिए आप भी पात्र हैं तो आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं. जो किसान इसका लाभ ले रहे हैं अगर उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है तो आपका किस्त फंस सकता है. लेकिन अगर किस्त के लाभ से वंचित नहीं होना चाहते हैं तो आप जल्द ही अपना नया नंबर अपडेट करवा लें.
अगर आप किसान है और पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. साथ ही इस नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना भी बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो लाभार्थी E-KYC नहीं करवा पाएगा क्योंकि OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है. यहीं कारण है कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्यों खारिज हुआ धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव? नियमों को ताक पर रखना पड़ गया भारी
इन स्टेप्स से योजना में अपडेट करवाए नया मोबाइल नंबर
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपका मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है, तो आप घर बैठे ही अपने नए मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं. आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि, आप ये काम अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ओफिसिअल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.
वेबसाइट पर आपको कई ऑप्शन दिखेगा. आपको नीचे की तरफ ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ का ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर में से किसी एक पर क्लिक करना है और उसे भरना है. फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी दर्ज करना है.
सभी जानकारी भरने के बाद आपको ‘सर्च’ वाले बटन पर क्लिक करना है. फिर आपके सामने एक ऑप्शन आएगा ‘एडिट’ का. आपको करना ये अब एडिट पर क्लिक करना है. फिर अपना नया मोबाइल नंबर यहां दर्ज कर, उसे अपडेट कर देना है.