Post Office Scheme: बचत और निवेश हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. लोग अपनी कमाई का एक हिस्सा ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही अच्छे रिटर्न की भी गारंटी हो. इंडियन पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस सरकारी योजना की खासियत यह है कि यह महज 115 महीनों में निवेश की गई राशि को दोगुना कर देती है.
निवेश की राशि और अकाउंट
इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं है, यानी आप जितना चाहें, उतना पैसा निवेश कर सकते हैं. इसके तहत सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार के अकाउंट खोले जा सकते हैं. 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. खास बात यह है कि एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खोल सकता है.
कितनी है ब्याज दर?
अभी किसान विकास पत्र योजना पर 7.5% की ब्याज दर मिल रही है. यह ब्याज तीन महीने के हिसाब से तय किया जाता है और सालाना कम्पाउंडिंग होती है. सरकार ने इस योजना की मैच्योरिटी पहले 123 महीनों से घटाकर 120 महीने की थी और अब इसे और घटाकर 115 महीने कर दिया है.
यह भी पढ़ें: महंगाई के दौर में EMI में राहत नहीं, फरवरी 2025 तक ब्याज दरें स्थिर रहने के आसार
अगर कोई किसान विकास पत्र योजना में 5 लाख रुपये का निवेश करता है और पूरी मैच्योरिटी अवधि तक इसे बनाए रखता है, तो उसे 7.5% वार्षिक ब्याज के आधार पर 10 लाख रुपये प्राप्त होंगे. यह रिटर्न निवेश के सुरक्षित और स्थिर विकल्पों में से एक है. इस योजना में निवेश से जुड़ी एक और खासियत यह है कि निवेशकों को टैक्स लाभ भी मिलता है. हालांकि, ब्याज पर टैक्स लगाया जाता है, लेकिन निवेश राशि पर कोई जोखिम नहीं होता.