Vistaar NEWS

वाह! घर बैठे महिलाओं को मिलेगा हजारों रुपए का योगदान, सरकार की यह कौन सी योजना

Government Scheme

बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे हजार रुपए

Bima Sakhi Yojana: भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार कई योजनाओं को चला रही है. इसके आलवा कई योजनाएं सरकार की पाइपलाइन में है जिसे आने वाले दिनों में शुरू भी किया जाएगा. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रही है. इसी कर्म में महिलाओं के लिए सरकार की ओर से एक नई योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है.

सरकार द्वारा शुरू होने वाली इस योजना का नाम है ‘बीमा सखी योजना’ है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. इस योजना के तहत महिलाओं को घर बैठे हजारों रूपए दिए जाएंगे. तो आइये जानते हैं सरकार की इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा और कैसे इस योजना से फायदा.

बीमा सखी योजना

इस योजना के तहत इससे महिलाओं को जोड़ा जाएगा. महिलाओं को इस बीमा से जुड़ काम के लिए सक्ष्म बनाया जाएगा. महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी नियुक्त किया जाएगा. मतलब उन्हें LIC एजेंट बनाया जाएगा. योजना में जुड़ने के बाद महिलाएं लोगों का बीमा कर सकेंगी. सरकार की इस स्कीम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को खासा लाभ होगा.

पीएम करेंगे योजना का शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर काफी कम होते हैं. ऐसे में सरकार की इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से इस योजना का शुभारंभ करेंगे.

योजना का फायदा

9 दिसंबर से शुरू होने वाली इस बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को 7,000 से 21,000 रुपये तक हर महीने दिए जाएंगे. योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7000 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद दूसरे साल में यह राशि 1000 रुपये कम करके 6000 रुपये कर दी जाएगी.

ऐसे ही तीसरे साल इस राशि को 5000 रुपये कर के हर महीने दिए जाएंगे. इसके साथ ही महिलाओं को 21,000 रुपये का अलग से योगदान भी दिया जायेगा. साथ ही जो महिलाएं अपने बीमा के टारगेट पूरा करेंगी उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप ! Donald Trump के साथ इतना महंगा है डिनर करना, आप भी जानिए

क्वालीफिकेशन है जरुरी

सरकार की ओर से शुरू की गई ‘बीमा सखी योजना’ के पहले फेज में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. इसके बाद इस योजना के तहत 50,000 महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की उम्र 18 से लेकर 50 साल तक होनी जरूरी है. वहीं 10th क्लास तक मिनिमम क्वालीफिकेशन जरूरी है.

Exit mobile version