Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा के पहले चरण के लिए महज 15 दिन ही बचे हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रही हैं. ऐसे में कुछ ऐसी VVIP सीटें भी हैं, जिनपर पक्ष या विपक्ष की ओर से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसी ही एक सीट है अमेठी, जिसे कांग्रेस की परंपरागत सीट भी मानी जाती है. इस सीट पर सोनिया गांधी के संसदीय छोड़ने के बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. इन सब के बीच गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) ने अमेठी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अमेठी के लोग वर्तमान सांसद से नाखुश- वाड्रा
न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा कई बड़े दावे किए हैं. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या वह अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, इसपर वाड्रा ने कहा, ‘अगर मैं सांसद बनने का फैसला करता हूं, तो अमेठी के लोग मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं. वर्षों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की है. अमेठी के लोग वर्तमान सांसद(स्मृति ईरानी) से नाखुश हैं. लोगों को लगता है कि उन्होंने उन्हें सांसद चुनकर गलती कर दी है.
‘लोग मेरी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं’
रॉबर्ट वाड्रा ने बातचीत में आगे कहा कि ‘अमेठी के लोगों को यह एहसास हो गया है कि उन्होंने स्मृति जी को जीत दिलाकर गलती की है. वह चाहते हैं कि अब यहां से गांधी परिवार से कोई सदस्य चुनाव लड़े. वह मेरी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी किसी को भी चुने, वह जरूर BJP को टक्कर देगा. चाहे गांधी परिवार से हो या कोई और कांग्रेस का उम्मीदवार हो, जो स्मृति ईरानी नहीं कर पाई, वह उसे करे, प्रगति लेकर आए और मेहनत करे. प्रियंका की क्या सोच है या बाकी लोगों की क्या सोच है उस बारे में अपनी कोई विशेष टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.’
‘मैं हमेशा चाहता हूं कि प्रियंका सांसद बने’
रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि हर ओर से मांग आ रही है कि वह, अमेठी का प्रधिनित्व करे या देश के किसी और कोने का प्रतिनिधित्व करे, क्योंकि मांग और पुकार गांधी परिवार और मेरे लिए हर जगह से आ रही है. अगर मैं राजनीति में आता हूं, या किसी भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं तो वहां प्रगति और गांधी परिवार की परंपरा बढे़गी और उस क्षेत्र में मन लगाकर काम होगा. मैं हमेशा चाहता हूं कि प्रियंका सांसद बने संसद में आए फिर मैं भी राजनीति में भी आ सकता हूं.