Vistaar NEWS

‘ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं’, बस्ती में सपा-कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूपी की बस्ती में चुनावी जनसभा के दौरान सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे-माफिया मेहमान होते थे और बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. वहीं, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर रामलला को फिर से टेंट में भेजने की सोच रखने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं. ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं. रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है.”

ये भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से SC का इनकार, जानें सुनवाई के बीच कपिल सिब्बल को क्यों मांगनी पड़ी माफी

‘दंगाइयों को मिलता था स्पेशल प्रोटोकॉल’

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी. हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था. आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “सपा खुलेआम कहती है राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं. इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा, राम मंदिर अपवित्र है. ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है.”

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर हुई कार्रवाई

‘भारत फैसले लेता है तो दुनिया साथ चलती है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है तो दुनिया सुनती है, भारत फैसले लेता है तो दुनिया साथ चलती है.

Exit mobile version