Vistaar NEWS

‘दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो’, बहराइच हिंसा पर प्रियंका गांधी ने की मांग, चंद्रशेखर ने भी सरकार पर उठाए सवाल

Bahraich Violence

बहराइच हिंसा में तेज हुई सियासत

Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया. प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जिले में जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस घटना पर विपक्ष उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से हिंसा रोकने की अपील की है.

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.

ये भी पढ़ें- हाथ में पिस्टल और प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, हिंसा के बीच बहराइच पहुंचे ADG अमिताभ यश, दंगाइयों को सड़क पर दौड़ाया

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने क्या कहा?

बहराइच मे हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘ये बहुत ही दुखद है इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे. ये घटना जांच का विषय है.’

नगीना सांसद चंद्रशेखर ने पूछे ये सवाल

बहराइच मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासनिक लापरवाही के कारण पूरा जनपद आग की लपेटों में जला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आप जिस पद पर हैं, उस पद की संवैधानिक गरिमा होती है. मेरा आपसे निवेदन है कि आम जनता को अपनी हठधर्मिता की भेंट न चढ़ाएं. दंगों में संलिप्त दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ जन साधारण में विश्वास व सुरक्षा बहाली की जाए.

सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं

इससे पहले बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए कहा था, ‘महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था. जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. अशांति प्रभावित सभी क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं.’

Exit mobile version