लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की पहली लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव तो बदायूं से धर्मेंद्र, देखें पूरी सूची
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव के साथ ही अक्षय यादव की सीटों की घोषणा भी कर दी गई है. INDIA गठबंधन की बैठकों के बीच सपा की इस लिस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सपा की इस लिस्ट में डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वे फिलहाल इसी सीट से सांसद हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव में डिंपल ने बड़ी जीत दर्ज की थी.
वहीं धर्मेंद्र यादव को बदायूं सीट से टिकट दिया गया है. बदायूं सीट पर 2014 के चुनाव में धर्मेंद्र यादव ने जीत दर्ज की थी लेकिन 2019 के चुनाव में धर्मेंद्र को भाजपा के टिकट पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा ने हरा दिया था. इसके बाद धमेंद्र यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में उतरे थे, लेकिन यहां उन्हें भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने हरा दिया था. इस लिस्ट में तीसरा नाम अक्षय यादव का है, जिन्हें फिरोजाबाद से टिकट दिया गया है.
समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट, 16 सीटों पर पर उतारे उम्मीदवार.#SamajwadiParty #LoksabhaElection2024 #UttarPradesh #AkhileshYadav #VistaarNews pic.twitter.com/bpCtVVrVaC
— Vistaar News (@VistaarNews) January 30, 2024
80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि सपा-कांग्रेस के बीच 11 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं उन्होंने आरएलडी के साथ भी 7 सीटों पर सहमति जताई थी. लेकिन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सपा ने 11 सीटों की जो बात कही थी, वह फाइनल नहीं है. अजय राय का कहना था कि कांग्रेस की मांग 2009 के आधार पर है. उनका कहना था कि अभी सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इससे कम पर पार्टी फिलहाल तैयार नहीं दिख रही है.
पिछले दो चुनावों में रहा है बीजेपी का दबदबा
पिछले दो लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का दबदबा रहा है. एनडीए ने 2014 के चुनाव में 80 में से 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 के चुनाव में पार्टी ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस दफे पार्टी के सामने सपा-बसपा का गठबंधन था. इस गठबंधन के तले सपा को 5 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 10 पर मायावती की पार्टी ने जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में रायबरेली सीट आई थी, जहां सोनिया गांधी ने चुनाव जीता था. इस चुनाव में कांग्रेस को यूपी में एक ही सीट से संतोष करना पड़ा था. पार्टी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी हार गई थी. यहां राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने हराकर जीत दर्ज की थी.