Vistaar NEWS

Uniform Civil Code: सीएम धामी के कैबिनेट की बैठक आज, UCC को मिलेगी मंजूरी, अगले सप्ताह विधानसभा में होगा पेश

Pushkar Singh Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटो- सोशल मीडिया)

Uniform Civil Code: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. शुक्रवार को यूसीसी के लिए गठीत कमेटी ने मसौदा उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया है. जिसके बाद अब ये शनिवार को कैबिनेट की बैठक में मसौदा पेश किया जाएगा. सीएम धामी के कैबिनेट की बैठक शनिवार की सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में यूसीसी को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद इस मसौदे को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित कमेटी बना दी गई थी. इस कमेटी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी थी. शुक्रवार को UCC समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को UCC मसौदा रिपोर्ट सौंपी है. अब संभावना जताई जा रही है कि ये रिपोर्ट आगामी छह फरवरी को विधानसभा में रखा जाएगा. हालांकि इससे पहले शनिवार को इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.

विधानसभा में होगा पेश

ड्राफ्ट मिलने के बाद सीएम धामी ने कहा, ‘हमें इस ड्राफ्ट का इंतजार था, आज हमें ड्राफ्ट मिल गया है. चुनाव में जनता से हमने यूसीसी का वादा किया था. अब इस ड्राफ्ट को विधानसभा में पेश किया जाएगा.’ उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प के अनुरूप समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आज देहरादून में UCC ड्राफ्ट तैयार करने के उद्देश्य से गठित कमेटी से मसौदा प्राप्त हुआ.’

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: वाह रे दबंगई! पुलिस के सामने BJP विधायक ने शिंदे गुट के नेता को मारी गोली, जानें क्या है मामला

सीएम धामी ने लिखा, ‘आगामी विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश किया जाएगा और अतिशीघ्र कानून के रुप में लागू किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के विजन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को साकार करते हुए राज्य में सबको समान अधिकार प्रदान करने हेतु हम सदैव संकल्पित रहे हैं और आज हम UCC के माध्यम से इस संकल्प को सिद्धि की ओर ले जा रहे हैं.’

Exit mobile version