Hong Kong Fire: हांगकांग के एक आवासीय अपार्टमेंट परिसर में बुधवार की दोपहर भीषण आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई और 300 लोग अभी भी लापता हैं. आग पर काबू पाने और शव को निकालने का काम जारी है. पुलिस के अनुसार, आग रखरखाव कार्य के दौरान इस्तेमाल किए गए असुरक्षित मचान और फोम सामग्री के कारण फैली होगी. फिलहाल, अभी आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
हांगकांग, जो दुनिया के एक बड़े फाइनेंसियल हब के रूप में जाना जाता है. वहां की यह करीब 3 दशकों की सबसे भयावह आग मानी जा रही है. आग इतनी भयावह थी कि इसने पूरे हांगकांग को दहला कर रख दिया है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां 2,000 अपार्टमेंट्स हैं और हर बिल्डिंग 32 मंजिला टावर है. इतनी घनी आबादी वाले और सबसे ऊंचे आवासीय परिसर में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? इसका पता लगाया जा रहा है.
#WATCH | China | A huge fire that broke out at a residential apartment complex in Hong Kong yesterday, which has claimed the lives of 44 people with 300 people still missing, continues to burn. According to the Police, the fire may have been spread by unsafe scaffolding and foam… pic.twitter.com/SeCC6O9QVM
— ANI (@ANI) November 27, 2025
1 फायर फाइटर की भी मौत
हांगकांग के अग्निशमन विभाग (फायर डिपार्टमेंट) ने गुरुवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. इसमें एक 37 वर्षीय फायर फाइटर की भी जलने से मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, इस आग के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो कंस्ट्रक्शन कंपनी के डॉयरेक्टर और एक कंसल्टेंट शामिल है. इन तीनों पर “घोर लापरवाही” का आरोप है. फिलहाल, पूछताछ की जा रही है.
कैसे लगी आग?
आग लगने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि बांस के मचान से आग भड़की होगी. क्योंकि बिल्डिंग को बनाने के लिए बांस के मचान का प्रयोग किया गया है. जिसमें आग काफी आसानी से पकड़ लेती है. हालांकि सुरक्षा कारणों की वजहों से हांगकांग में इसका उपयोग बंद कर दिया गया है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट्स कैंपस में मेंटेंनेंस का काम चल रहा था. जिसकी वजह से कई लोगों ने अपने घरों की खिड़कियां बंद कर रखी थी. माना जा रहा कि ऐसे में उन्हें फायर अलार्म सुनाई नहीं दिया होगा.
