Today Weather Update: उत्तर भारत के तापमान में गिरावट, अब मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठंड

Today Weather News: मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है. आज मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
Weather Update

देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है.

Today Weather Update: दिसंबर के पहले हफ्ते से ही उत्तर भारत में ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगा है. इस बीच, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बारिश होने से ठंड में और इजाफा होगा. रात के तापमान में भरी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए फेंगल तूफान के कारण बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में जानिए आपके राज्य में मौसम का हाल क्या रहेगा…

पहाड़ों पर बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में लगातार बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में भी बर्फबारी शुरू है. जिस कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

मौसम विभाग ने राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 7 दिसंबर को और पहाड़ी इलाकों में 8 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. दिसंबर की शुरुआत के बाद भी पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान में कमी नहीं आई है. यही हाल यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश का भी है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में हो रहा यह बदलाव आने वाले समय में सर्दी को बढ़ाएगा.

मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के पूर्व क्षेत्र के जिलों में आज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में कुछ जगहों पर रात के तापमान में गिरावट होगी.

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव और कांकेर जिले में आज बारिश की संभावना है.

दिल्ली में बढ़ी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR का न्यूनतम तापमान गिरकर 8-9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है. सोमवार से बुधवार तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटे के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. फिलहाल यूपी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात हिमालयी क्षेत्र और 8 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा. इससे अगले 24 घंटे के बाद तापमान में धीरे धीरे गिरावट होगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में देखा जाएगा. जिससे यूपी के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

बिहार में भी बढ़ी ठंड

IMD के मुताबिक 8-9 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावित है. चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर बना है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के साथ मिलने से राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में ठंड बढ़ने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने दी है.

ये भी पढ़ें- RBI ने बढ़ाई यूपीआई लाइट-वॉलेट की लिमिट, छोटे ट्रांजेक्शन करना होगा आसान

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्से और दक्षिण ओडिशा में भी हल्की बारिश बारिश के आसार हैं.

ज़रूर पढ़ें