MP News: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि हब का प्रस्ताव तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी आकांक्षी क्षेत्र नहीं छूटे. बैठक में संस्थान के ढांचे, प्रत्येक आई.टी.आई में निवेश तथा क्लस्टर, योजना-कार्यान्वयन एजेंसी के क्रियाकलापों और राज्य स्तरीय समिति के दायित्यों पर भी चर्चा हुई.
Chhatarpur Road Accident: सड़क हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. एंबुलेंस से हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि घायलों की हालत बेहद नाजुक है
MP News: ऐप लॉन्च करते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि खाद्यान्न की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गोदाम प्रबंधन में शत-प्रतिशत पारदर्शिता लाई जाए. अब निरीक्षण से लेकर नमी मापन और फ्यूमिगेशन की हर प्रक्रिया डिजिटल ट्रैकिंग में होगी
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को विकसित मध्य प्रदेश बनाकर साकार करेंगे. हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे. विकसित भारत बनाना केवल एक मिशन नहीं हमारा धर्म भी है.
Bahuti Waterfall: बहुती वाटरफॉल की ऊंचाई और गहराई इतनी है कि पानी गिरते समय एक शक्तिशाली विस्फोट सा अनुभव होता है. बरसात के मौसम में इसकी भव्यता और भी बढ़ जाती है.
Nishatpura Railway Station: पहले निशातपुरा रेलवे स्टेशन का उपयोग माल ढुलाई और दूसरे कमर्शियल कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता था. फिलहाल भोपाल में तीन रेलवे स्टेशन हैं, इनमें भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर शामिल हैं.
Madhya Pradesh Tree Cutting Controversy: राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अडाणी समूह को खदानें दी गई हैं, इसके लिए पेड़ काटे जा रहे हैं. पेसा एक्ट से बाहर बताया गया. यहां पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन हुआ है.
Mauganj News: निरीक्षण में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि मऊगंज सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने के बावजूद आज तक चालू ही नहीं की गई. सोनोग्राफी कक्ष पर ताला लगा मिला और दूसरे कक्षों के कमरें भी बंद थे.
Bhopal Metro free ride: भोपाल मेट्रो का टिकट सिस्टम ऑनलाइन न होकर मैन्युअल ही रहेगा. जिस तरह आप ट्रेनों में यात्रा करने से पहले टिकट लेते हैं उसी तरह मेट्रो में भी टिकट लेकर ही यात्रा कर सकेंगे. यह सिस्टम पूरी तरह इंदौर मॉडल पर बना है.
Indore Airport Indigo Flights Crisis: इंदौर में इंडिगो की लगभग सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है. वहीं गुड्स फ्लाइट्स को बार-बार इंडिगो रीशेड्यूल कर रही है.