आपके स्वेटर में भी निकल गए हैं रोए, तो ऐसे करें ठीक, हो जाएंगे नए जैसे

Tips and Trick: कुछ टिप्स एंड ट्रिक का इस्तेमाल कर इससे छुटकारा मिल सकता है. अगर आपको भी 3 महीनों के इस सीजन के लिए हर साल स्वेटर खरीदने से बचना है तो नीचे बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स से अपने स्वेटर को नए जैसा बना सकते हैं.
Winter Season

टिप्स एंड ट्रिक्स से अपने स्वेटर को नए जैसा बनाए

Tips and Trick: हर साल हम सर्दियों में नए स्वेटर खरीदना अफ्फोर्ड नहीं कर सकते हैं. लेकिन फिर भी हमें नए स्वेटर खरीदने पड़ते हैं. क्योंकि हर साल स्वेटर खरीदने के बाद उसमें रोए निकल जाते हैं. जिस कारण हमें नए स्वेटर खरीदने पड़ जाते हैं. मगर अब कुछ टिप्स एंड ट्रिक का इस्तेमाल कर इससे छुटकारा मिल सकता है. अगर आपको भी 3 महीनों के इस सीजन के लिए हर साल स्वेटर खरीदने से बचना है तो नीचे बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स से अपने स्वेटर को नए जैसा बना सकते हैं.

हर साल सर्दियों में स्वेटर अलमारियों से बाहर आ जाते हैं. चाहें इन्हें सालभर कितने अच्छे तरीके से रखा जाए लेकिन फिर भी इनका रखरखाव बहुत ही ध्यान से करना पड़ता है. अगर स्वेटर को सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए या इन्हें ढंग से रखा न जाए तो इसमें रोए आने में देर नहीं लगती है, जिसकी वजह से कई बार हमारा पसंदीदा स्वेटर पहनने लायक नहीं बचता है. स्वेटर पर रोए निकलने का कारण उसे गलत तरीके से धोया या साफ किया गया हो.

ऐसे धोए अपने स्वेटर को

अगर आप स्वेटर को गर्म पानी से धोते हैं या फिर आपने सस्ते और खराब क्वालिटी के ऊन से बने स्वेटर खरीदे हैं तो इनमें रोए आना स्वाभाविक है. ऊनी कपड़े पर टैग लगा होता है कि उसे सही से धोने या रखने का तरीका क्या है. अगर आपने वो सही से नहीं पढ़ा है और आप अपने अनुसार ही कपड़े को धो रहे हैं तो इससे भी उसमें रोए आएंगे. वॉशिंग मशीन में गलत टेम्परेचर पर स्वेटर को साफ करने से भी इसमें रोए आते हैं.

इन तरीकों से स्वेटर से हटाए रोए

रोए हटाने के लिए लिंट रिमूवर से भी हटा सकते हैं. इससे बहुत आसानी से रोए हट जाते हैं. रोए हटाने के लिए लिंट रिमूवर बहुत काम आता है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है.

अगर आपके स्वेटर में रोए आ गए हैं तो इसके लिए आप स्टिकी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप मोटे स्टिकी टेप यूज करिए. इन टेप की मदद से आप न सिर्फ स्वेटर से रोए हटा सकते हैं बल्कि आप जींस या टॉप में निकले रोए भी इसकी मदद से हटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट, 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव

स्वेटर पर हुए रोए को रेजर की मदद से भी आराम से हटा सकते हैं. इसके लिए आपको पूरे स्वेटर पर रेजर को चलाना है. आप इसके लिए किसी भी प्रकार का रेजर इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंघी (Comb) का इस्तेमाल कर भी आप रोए हटा सकते हैं. कंघी से रोए हटाना बहुत ही आसान होता है. आपको बस बारीक दांतों वाली कंघी लेनी है और स्वेटर में जहां-जहां रोए हैं, वहां आपको कंघी करनी है.

कई लोग स्वेटर से रोए हटाने के लिए सफेद सिरका का भी इस्तेमाल करते हैं. आपको इसके लिए एक बाल्टी पानी में दो ढक्कन सफेद सिरका डालना है. फिर इसे अच्छे से मिक्स करके रोए निकले कपड़ें इसमें भिगो देने हैं. फिर आपको स्वेटर डिटर्जेंट से फिर से धोने हैं. इस प्रक्रिया से आपके स्वेटर से रोए निकल जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें