MahaKumbh में बना ‘छत्तीसगढ़ पवेलियन’, राज्य के लोगों के रुकने की होगी व्यवस्था, फ्री में मिलेगा खाना
MahaKumbh 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है. मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है.
कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ पवेलियन
छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है. यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है. यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है. सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Raipur हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक महिला की मौत
महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के श्रद्धालुओं के महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहे है. रेलवे ने चार मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। यह ट्रेनें 19 और 21 जनवरी और 15 व 17 फरवरी को प्रयागराज के लिए दौड़ेगी.
13 जनवरी से हुआ महाकुंभ का शुभारंभ
प्रयागराज में महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. मंगलवार को पहला अमृत स्नान था, जिसमें साधु-संतों के साथ तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. दो दिन में 5.5 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है, जो 26 फरवरी को खत्म होगा. इस दौरान कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं.