45 दिन, 66 करोड़ लोगों की श्रद्धा… एकता के ‘महायज्ञ’ महाकुंभ के समापन पर PM Modi ने लिखा ब्लॉग
PM Modi Blog: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान के साथ 45 दिन तक चले महाकुंभ 2025 का समापन हो गया. इस भव्य आयोजन में दुनियाभर से 66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान क्या नेता क्या आम हर कोई संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंचे. महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी भी प्रयागराज पहुंचे. 5 फरवरी को PM मोदी ने संगम में आस्था और सनातन की डुबकी लगाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. PM ने मां गंगा की पूजा भी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी हुआ. अब महाकुंभ खत्म होने पर PM मोदी ने ब्लॉग लिखा है.
महाकुंभ पर लिखे अपने ब्लॉग में PM ने हर विषय पर बात अपने विचार व्यक्त किए हैं. अपने ब्लॉग का लिंक पीएम मोदी ने अपने एक्स से शेयर भी किया है. अपना ब्लॉग शेयर करते हुए PM ने लिखा- ‘महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है…’
PM मोदी के ब्लॉग में क्या?
PM मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. जब एक राष्ट्र की चेतना जागृत होती है, जब वो सैकड़ों साल की गुलामी की मानसिकता के सारे बंधनों को तोड़कर नव चैतन्य के साथ हवा में सांस लेने लगता है, तो ऐसा ही दृश्य उपस्थित होता है, जैसा हमने 13 जनवरी के बाद से प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में देखा.
PM ने आगे लिखा- ’22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता जुटे, संत-महात्मा जुटे, बाल-वृद्ध जुटे, महिलाएं-युवा जुटे, और हमने देश की जागृत चेतना का साक्षात्कार किया. ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी.’
वहीं उन्होंने आगे यह भी लिखा- ‘प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का ये आयोजन, आधुनिक युग के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए, प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए, नए सिरे से अध्ययन का विषय बना है. आज पूरे विश्व में इस तरह के विराट आयोजन की कोई दूसरी तुलना नहीं है, ऐसा कोई दूसरा उदाहरण भी नहीं है.
महाकुंभ में युवाओं ने लिया हिस्सा
‘मैं वो तस्वीरें भूल नहीं सकता…स्नान के बाद असीम आनंद और संतोष से भरे वो चेहरे नहीं भूल सकता. महिलाएं हों, बुजुर्ग हों, हमारे दिव्यांग जन हों, जिससे जो बन पड़ा, वो साधन करके संगम तक पहुंचा. और मेरे लिए ये देखना बहुत ही सुखद रहा कि बहुत बड़ी संख्या में भारत की आज की युवा पीढ़ी प्रयागराज पहुंची. भारत के युवाओं का इस तरह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आगे आना, एक बहुत बड़ा संदेश है. इससे ये विश्वास दृढ़ होता है कि भारत की युवा पीढ़ी हमारे संस्कार और संस्कृति की वाहक है और इसे आगे ले जाने का दायित्व समझती है और इसे लेकर संकल्पित भी है, समर्पित भी है.’
अमेरिका की आबादी के दोगुने लोग महाकुंभ पहुंचे
महाकुंभ में उमड़ी भक्तों की भीड़ पर PM ने लिखा- अमेरिका की आबादी के करीब दोगुने लोगों ने एकता के महाकुंभ में हिस्सा लिया, डुबकी लगाई. आध्यात्मिक क्षेत्र में रिसर्च करने वाले लोग करोड़ों भारतवासियों के इस उत्साह पर अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि अपनी विरासत पर गौरव करने वाला भारत अब एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. मैं मानता हूं, ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो भारत का नया भविष्य लिखने जा रही है.’
महाकुंभ के आयोजन की तारीफ
PM ने लिखा- ‘प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का ये आयोजन, आधुनिक युग के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए, प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए, नए सिरे से अध्ययन का विषय बना है. आज पूरे विश्व में इस तरह के विराट आयोजन की कोई दूसरी तुलना नहीं है, ऐसा कोई दूसरा उदाहरण भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: “आस्था से बड़ा कुछ नहीं…”, महाकुंभ को लेकर ये क्या कह गए डीके शिवकुमार? कांग्रेस को हो सकती है परेशानी!
PM मोदी ने जनता से किया क्षमायाचना
प्रधानमंत्री ने जनता से क्षमा मानते हुए लिखा- ‘मैं जानता हूं, इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था. मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से…मां यमुना से…मां सरस्वती से…हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा…जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं.