CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर आए दिन बवाल हो रहा है. इसी बीच बिलासपुर और धमतरी में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया. इसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने इसका जमकर विरोध जताया हैं. लोगों ने कहीं चर्च के बाहर भगवा झंडा लहराया, तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया है.
बिलासपुर में धर्मांतरण पर बवाल
बिलासपुर में प्रार्थना सभा के नाम धर्मांतरण का मामला सामने आया. इसके बाद मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठन के लोगों और क्रिश्चन समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई. वहीं पुलिस टीम दोनों पक्षों को लेकर थाने आईं. थाने के सामने भी दोनों समूहों का जमकर बवाल हुआ. इसके बाद तोरवा थाना के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
हिन्दू संगठन के लोगों ने लहराया झंडा
वहीं चर्च के बाहर हिंदू संगठन के लोगों ने भगवा झंडा लहराया और जय जय श्री राम के नारे भी लगाए गए. वहीं रविवार को दिन भर रही गहमा गहमी बनी रही.
धमतरी में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण
धमतरी जिले के टिकरापारा क्षेत्र में धर्मांतरण के कथित प्रयास को लेकर शनिवार को माहौल गर्मा गया. हिंदू संगठनों ने एक अस्थायी प्रार्थना भवन में चल रही गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग जुटे और हनुमान चालीसा का पाठ कर नारेबाजी की. विरोध के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यहां “चंगाई सभा” के नाम पर हिंदू समाज के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- दीपक बैज का मोबाईल चोरी, NSUI की बैठक में हुए थे शामिल, FIR दर्ज
क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
सूचना मिलते ही तहसीलदार सूरज बंसोड़ और कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.हिंदू संगठनों का आरोप है कि टिकरापारा क्षेत्र में लंबे समय से गुपचुप तरीके से धर्मांतरण का सिलसिला चल रहा है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
