Vistaar NEWS

Chhattisgarh की जूही ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा, रैम्प वॉक से दिया खास मैसेज, ड्रेस पर टिकी नजरें

Chhattisgarh

जूही व्यास

Chhattisgarh: इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल(Cannes Film Festival) दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए खास रहा. फ्रांस में आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्ग छत्तीसगढ़ की जूही व्यास ने रेड कॉरपेट में रैम्प वॉक कर ग्लोबल वार्मिंग और इसके संरक्षण का संदेश दिया. ऐसा करने वाली जूही व्यास छत्तीसगढ़ की पहली महिला बन गई.

जूही का कान्स में जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में इस बार ग्लैमर से हटकर एक गंभीर संदेश देखने को मिला. छत्तीसगढ़ की जूही व्यास ने रेड कारपेट पर जलती हुई पृथ्वी को दर्शाती ड्रेस पहनकर ग्लोबल वॉर्मिंग की ओर दुनिया का ध्यान खींचा. वियतनामी डिज़ाइनर नगुयेन टी ट्रीन द्वारा तैयार की गई यह ड्रेस तापमान वृद्धि और पर्यावरण असंतुलन का प्रतीक थी. जूही ने ग्रीनपीस इंडिया और वॉइस ऑफ द प्लैनेट अभियान के तहत भारत का प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें- ‘अंत की ओर लाल आतंक’…सुरक्षाबलों ने बसवराजु, बीआर दादा समेत 27 नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ड्रेस से दिया ग्लोबल वॉर्मिंग का मैसेज

जूही ने कहा कि यह सिर्फ एक ड्रेस नहीं है, बल्कि उन लोगों की कहानी है जो चुपचाप जलवायु संकट झेल रहे हैं. एक मां होने के नाते, मुझे अगली पीढ़ी के लिए पृथ्वी की रक्षा करने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा महसूस होती है. राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा के साथ उन्होंने समुद्री प्रदूषण, प्लास्टिक संकट और हाई सीस ट्रिटी जैसे मुद्दों को भी उठाया. एक छोटे से शहर से निकली यह आवाज आज भारत का नाम कान्स जैसे वैश्विक मंच पर गर्व से बुलंद कर रही है.

मिसेज इंडिया आईएनसी की फर्स्ट रनरअप रहीं

2022 में मिसेज इंडिया आईएनसी की फर्स्ट रनरअप बनीं. इसके बाद 2023 में कैलिफोर्निया में मिसेज ग्लोग पीपुल्स चॉइस का खिताब मिला. 2024 में चीन में मिसेज ग्लोब की जूरी में भारत से पहली प्रतिनिधि रहीं. और 2025 में पेरिस फैशन वीक में छह इंटरनेशनल डिजाइनर्स के लिए वॉक किया हैं.

Exit mobile version