भोलेनाथ की अनोखी भक्ति! शिवलिंग पर चढ़ा दूध ना हो बर्बाद इसलिए किया ये काम…Video वायरल
कुत्तों को पिलाया दूध
CG News: महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शिव की अनोखी भक्ति देखने को मिली जहां डॉग लवर्स ने शिवलिंग पर चढ़ा दूध कुत्ते को पिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
शिवलिंग पर चढ़ा दूध किया इक्कठा, फिर कुत्तों को पिलाया
ये अनोखा मामला अंबिकापुर का है, जहां महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में चढ़ाए गए दूध को डॉग्स को पिलाया. इसके लिए डॉग लवर्स की टीम सुबह से ही मंदिरों में पहुंच गई थी, और शिवलिंगों में चढ़ाए गए दूध को एकत्र कर डॉग सेलटर्स तक पहुंचाया गया और फिर वहां पर उन्हें दूध पिलाया गया. अंबिकापुर में डॉग शेल्टर में सैकड़ों की संख्या में कुत्तों को रखा गया है. जहां उनका इलाज भी किया जाता है, वहीं डॉग लवर्स का कहना है कि आने वाले 100 दिनों तक किसी तरीके से उनके द्वारा मंदिरों से दूध एकत्र कर बीमार और स्वस्थ कुत्तों को पिलाया जाएगा. अंबिकापुर में इस तरीके का अनोखा प्रयोग पहली बार देखने को मिला है.
शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. जहां राजनांदगांव के अर्धनारीश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं गरियाबंद में भूतेश्वर नाथ में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा. वहीं कवर्धा के भोरमदेव मंदिर प्रांगण भीपूरी तरह से शिवमय दिखाई दिया. भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.