बौखलाए नक्सलियों की कायराना हरकत, Bijapur में जवानों की गाड़ी पर किया हमला और फायरिंग
बीजापुर IED ब्लास्ट
Bijapur IED Blast: बीजापुर-कांकेर (Bijapur-Kanker Naxal Encounter) में घंटों तक चली मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के ढेर होने के बाद नक्सली बौखला गए हैं. उन्होंने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. रविवार को नक्सलियों ने बीजापुर-भोपालपटनम नेशनल हाइवे में जवानों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया. इसके बाद फायरिंग भी की. हमले में कई जवान घायल हो गए हैं.
बीजापुर-भोपालपटनम में IED ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-भोपालपटन नेशनल हाइवे 63 में नक्सलियों ने भयानक IED ब्लास्ट किया. नक्सलियों ने जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर गोरला-दुधेड़ा के बीच IED ब्लास्ट किया. विस्फोट इतना भयानक था कि सड़क पर करीब 5 फीट का गड्ढा हो गया. इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की. सुरक्षाबल के जवानों ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
30 नक्सली ढेर
दो दिन पहले बस्तर में एक साथ चार जिलों में बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर हो गए. सभी 30 नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए.
2024-25 में 5 बड़े नक्सल एनकाउंटर
20-21 जनवरी 2024
गरियाबंद में 80 घंटे का ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024
बीजापुर के कोरचोली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024
कांकेर में मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024
दंतेवाड़ा के थुलथुली में मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर
16 जनवरी 2025
बीजापुर के कांकेर में मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के विजय यादव ने दिखाया दम, इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
31 मार्च तक नक्सलवाद का खात्मा!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन दे दी है. उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और शांति स्थापित करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार बस्तर के 4 जिलों को छोड़ कर पूरे देश में नक्सलवाद को समाप्त करने में सफल रही है.