Mukesh Chandrakar Murder: गृह मंत्री विजय शर्मा और बस्तर IG की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे, जांच के लिए SIT का गठन

Mukesh Chandrakar Murder: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा और बस्तर IG सुंदराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
mukesh_chandrakar

विजय शर्मा और बस्तर IG की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Mukesh Chandrakar Murder: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. आरोपी ठेकेदार सुरेश के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन के बाद शाम को इस मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा और बस्तर IG सुंदराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस PC में मर्डर केस से जुड़े चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं. साथ ही इस मामले में जांच के लिए SIT टीम का गठन कर दिया गया है.

डिप्टी CM विजय शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में तीन आरोपी- रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और एक साथी महेंद्र रामटेके को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए 11 सदस्यों की SIT टीम का गठन किया गया है. ये टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी.

कांग्रेस नेता संलिप्त

डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता है. वह इस मर्डर केस का सरगना है. वह कांग्रेस का पदाधिकारी है. अक्टूबर 2023 में कांग्रेस ने उसे पदाधिकारी बनाया था. कांग्रेस नेता प्रदेश में ऐसा माहौल स्थापित करने कि कोशिश कर रहे हैं, जैसे साय सरकार में अपराध ज्यादा हो रहे हैं. उन्होंने बलौदाबाजर हिंसा का भी जिक्र किया.

गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी

सुबह-सुबह मुकेश चंद्राकर को देखते थे

प्रेस कॉन्फ्रेंस को शुरू करते हुए डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया- ‘मैं सुबह सेविंग करते समय, ब्रश करते समय अक्सर बस्तर जंक्शन देखता था. मुकेश बहुत अंदर तक जाकर नक्सल संबंधित खबर लाते थे. उनसे अक्सर चर्चा होती रहती थी. नक्सली क्या चाहते हैं, कैसे मुख्य धारा से जोड़े जाए, इस पर मुकेश काफी बेहतर तरीके से रिपोर्ट करते थे.’

ये भी पढ़ें- Bijapur: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा एक्शन, आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर

बस्तर IG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस को लेकर बस्तर IG सुंदराज पी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं. IG सुंदराज पी ने बताया इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है. ठेकेदार सुरेश और अन्य आरोपियों की संपत्ति और बैंक खाते के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. सुरेश के तीन बैंक अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है. सुरेश चंद्राकर फरार है, जिसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीम घेरा बंदी कर रही हैं.

ज़रूर पढ़ें