PM Modi की Cabinet में छत्तीसगढ़ को मिला प्रतिनिधित्व, तोखन साहू के राज्य मंत्री बनने पर CM विष्णुदेव साय ने जताई खुशी

PM Modi Cabinet: सांसद तोखन साहू(Tokhan Sahu) ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
PM Modi Cabinet, Tokhan Sahu

PM Modi की Cabinet में छत्तीसगढ़ को मिला प्रतिनिधित्व, तोखन साहू के राज्य मंत्री बनने पर CM विष्णुदेव साय ने जताई खुशी

PM Modi Cabinet: देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. रविवार, 9 जून की शाम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी समेत और उनके कैबिनेट के साथियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नरेंद्र मोदी समेत 72 सांसदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू(Tokhan Sahu) ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है.

यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरवशाली क्षण- CM

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवगठित NDA सरकार में छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद तोखन साहू को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरवशाली क्षण है. उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलना संपूर्ण प्रदेशवासियों के लिए हर्ष का विषय है. हम सब मिलकर विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करेंगे. देश-प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीगण, नवनिर्वाचित सांसद और विधायक गण मौजूद रहे.ट

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ, BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण कर की आतिशबाजी 

राजनाथ सिंह समेत 30 केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ली

रविवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी समेत और उनके कैबिनेट के साथियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 30 केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ली. इसके साथ ही पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. पीएम मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई. राजनाथ सिंह के बाद नितिन गडकरी ने शपथ ली. इसके बाद अमित शाह ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अमित शाह के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शपथ ली. इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.

ज़रूर पढ़ें