Bilaspur: 12 लाख के लोन के लिए बैंक मैनेजर ने खा लिया 38 हजार का मुर्गा, किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक किसान को 12 लाख का लोन दिलाने के नाम पर बैंक मैनेजर 38 हजार का मुर्गा चट गया. अब किसान ने धरने पर बैठते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है.
bilaspur

किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पोल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर लोन दिलाने और पैसे पास करने के लिए एक अलग ही तरह की ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक बैंक मैनेजर लोन देने के बदले एक किसान से 38 हजार रुपए के मुर्गे मंगाकर चट कर गया, लेकिन लोन नहीं दिलवाया. अब इस नुकसान से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या की धमकी दी है.

जानें पूरा मामला

मस्तूरी के सरगंवा में रहने वाले रूप सिंह मनहर का आरोप है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मस्तूरी के शाखा प्रबंधक सुमन कुमार चौधरी ने 12 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर पहले तो 38 हजार का मुर्गा बतौर कमीशन ले लिया है. इसके बाद लोन के कमीशन के रूप में तीन लाख रुपए और भी वसूल लिए. इसके बावजूद नौ महीने से न तो उनका लोन पास हुआ है और ना ही कोई प्रक्रिया आगे बढ़ी है.

आत्मदाह की चेतावनी

पोल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर SBI के मैनेजर ने पैसों के वसूली की है, जिसके कारण रूपचंद मनहर ने मस्तूरी में SBI के सामने एक दिवसीय धरना भी दिया है और उन्होंने पैसों की वापसी नहीं होने पर आत्म दाह की चेतावनी भी दे दी है. इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

रूपचंद मनहर ने बताया कि एसबीआई के अधिकारी सुमन को करने उनके साथ छल किया है. रूप कुमार मनहर घर के पास ही एक छोटी सी पोल्ट्री फार्म चला रहे हैं, जिसका मुर्गा पिछले 9 महीने से बैंक प्रबंधक सुमन कुमार कमीशन के रूप में ले रहा है और लोन के कुछ प्रतिशत हिस्से के रूप में 3 लाख रुरए भी हड़प लिया है. यही कारण है कि उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम और तहसीलदार से की है.

ये भी पढ़ें- भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा अमरूद? जानें MP-CG की रैंक

रूपचंद मनहर ने कहा कि यदि उनका पैसा वापस नहीं होगा तो वह कलेक्टर के सामने धरने पर बैठेंगे और आत्मदाह करने की चेतावनी भी उनके द्वारा दी गई है.

वायरल हो रहा ऑडिया

मस्तूरी के रूपचंद मनहर और एसबीआई के ब्रांच मैनेजर सुमन कुमार का एक ऑडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रूपचंद मनहर सुमन कुमार से बातचीत कर रहे हैं और दोनों के बीच जिंदगी बर्बाद कर देने की बात को लेकर एक-दूसरे के घर के सामने आत्मदाह करने की बात हो रही है. इस पूरी घटना के बाद एसबीआई के ब्रांच मैनेजर 10 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं और उनकी जगह फिलहाल प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है. इधर तहसीलदार जयंती देवांगन ने मामले में जांच की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें