CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित, पहले दिन राज्यपाल ने दिया अभिभाषण
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Budget Session Highlights: 24 फरवरी 2025 से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. पहले दिन सदन में राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण दिया. 45 मिनट के अभिभाषण में राज्यपाल रमेन डेका ने राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ की. राज्यपाल के रेल विकास पर बोलने के दौरान विपक्ष की ओर से भूपेश बघेल ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा- ‘सभी ट्रेनें बंद है. लोगों को परेशानी हो रही है. सरकार को ट्रेनों पर ध्यान देना चाहिए और आप तारीफ कर रहे हैं.’ सत्र के पहले दिन पटल पर तृतीय अनुपूरक बजट भी रखा गया. 27 फरवरी को इस पर चर्चा की जाएगी.
इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 21 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
CG Assembly Budget Session 2025 Live: बजट सत्र में विधायक देवेंद्र यादव ने सरकार साधा निशाना
देवेंद्र यादव ने विपक्ष के प्रभावी होने पर कहा
सत्ता मदमस्त हाथी नहीं है जो अपनी मर्जी से चलेगा
विपक्ष मदमस्त हाथी को रोकने में मजबूती से बातें रखेगी
लोगों से किया हुआ वादा सरकार निभाए
CG Assembly Budget Session 2025 Live: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की टिप्पणी
विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की टिप्पणी
राज्यपाल के रेल विकास पर बोलने के दौरान भूपेश बघेल की टिप्पणी
कहा – सभी ट्रेनें बंद है, लोगों को परेशानी हो रही है
सरकार को ट्रेनों पर ध्यान देना चाहिए और आप तारीफ कर रहे हैं
CG Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल ने अभिभाषण में की साय सरकार की तारीफ
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा-
राज्यपाल ने साय सरकार के काम-काज की तारीफ
छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा की रजत जयंती वर्ष है
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है
सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है
सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है
खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है
किसानों के जीवन में खुशहाली आई है
किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा
राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है
जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है
69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है
महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है
विकसित भारत , विकसित छत्तीसगढ़ में लिए मेरी सरकार काम कर रही है.
राज्य निर्माण का सिल्वर जुबली वर्ष मना रहा है.
हमारी विधानसभा भी सिल्वर जुबली मना रही है.
अटल जी ने छग का निर्माण किया पिछले 25 सालों में प्रदेश अनेक विकास के काम हुए है.
मेरी सरकार ने इस कार्यकाल के 1 साल पूरा कर लिया है.
मेरी सरकार विकसित छग का संकल्प लेकर काम कर रही है.
मेरी सरकार अपने काम का लेखा जोखा पेश करेगी.
अर्बन एरिया के नई सरकार चुनी गई है.
अब प्रदेश में तीसरे इंजन की सरकार बन गई है.
इस बार क्षेत्र की जनता को अपने यहां मेयर का चुनाव करने के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली का मौका मिला है.
स्टार्टअप में बेहतर योजना से युवाओ को लाभ मिल रहा है.
हमारे जवानों के हौसले से आज बस्तर में नक्सली अंतिम सांस ले रहे है….
CG Assembly Budget Session 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण
राज्यपाल ने 45 मिनट तक पढ़ा अपना अभिभाषण
राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ की
राज्यपाल के अभिभाषण पर 27 फरवरी को होगी चर्चा
तृतीय अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा गया
मंगलवार को होगी तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा
विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
CG Assembly Budget Session 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन आज
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरूchhattiagarh cgassembly vishnudeosai budget2025 vistaarnews pic.twitter.com/hR8kH9gTHZ
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
CG Assembly Budget Session 2025 LIVE:
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र से पहले सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में हुई बैठक
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र से पहले सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में हुई बैठकchhattiagarh cgassembly vishnudeosai budget2025 vistaarnews pic.twitter.com/UcHj6qaTCj
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
CG Assembly Budget Session 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन आज
मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू
बजट सत्र के कार्य संचालन को लेकर हो रही चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, CM विष्णु देव साय मौजूद
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद
CG Assembly Budget Session 2025 LIVE: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
विधानसभा के बजट सत्र में होगी कुल 17 बैठकें
पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि
सत्र में पहले दिन होगा राज्यपाल रामेन डेका का अभिभाषण
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक का होगा उपस्थापन
25 फरवरी को तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर होगी चर्चा
3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों ने लगाए कुल 2367 प्रश्न
21 मार्च को होगा विधानसभा के बजट सत्र का समापन