CG Assembly Budget Session Highlights: हंगामेदार रहा बजट सत्र का दूसरा दिन, ED, अवैध शराब का गूंजा मुद्दा, अनुपूरक बजट हुआ पारित
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है. आज मंगलवार को सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया. इसके बाद प्रश्नकाल में वनमण्डल में हुए कामों को लेकर मंत्री केदार कश्यप से सवाल किए गए. वहीं सदन में सड़क दूर घटनाओं, डॉग बाइट समेत लोफंदी में मौत का मामला गूंजा. जिस पर पक्ष-विपक्ष में बहस हुई. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों पर हंगामा हुआ.
इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया. जो विधानसभा में पारित हो गया. वहीं इसे लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट को आज विधानसभा में पारित किया गया. वित्त के पुराने गड्ढों को पाटने का काम सरकार ने किया. छत्तीसगढ़ के लिए विकास का रास्ता सरकार ने चुना. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-