CG Assembly Budget Session Highlights: हंगामेदार रहा बजट सत्र का दूसरा दिन, ED, अवैध शराब का गूंजा मुद्दा, अनुपूरक बजट हुआ पारित
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है. आज मंगलवार को सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया. इसके बाद प्रश्नकाल में वनमण्डल में हुए कामों को लेकर मंत्री केदार कश्यप से सवाल किए गए. वहीं सदन में सड़क दूर घटनाओं, डॉग बाइट समेत लोफंदी में मौत का मामला गूंजा. जिस पर पक्ष-विपक्ष में बहस हुई. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों पर हंगामा हुआ.
इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया. जो विधानसभा में पारित हो गया. वहीं इसे लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट को आज विधानसभा में पारित किया गया. वित्त के पुराने गड्ढों को पाटने का काम सरकार ने किया. छत्तीसगढ़ के लिए विकास का रास्ता सरकार ने चुना. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
CG Assembly Budget Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 27 फरवरी तक के लिए स्थगित
महाशिवरात्रि के चलते कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित की गई है.
CG Assembly Budget Session LIVE: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया अनुपूरक बजट
विधानसभा में अनुपूरक बजट हुआ पारित
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट को आज विधानसभा में पारित किया गया
वित्त के पुराने गड्ढों को पाटने का काम सरकार ने किया
छत्तीसगढ़ के लिए विकास का रास्ता सरकार ने चुना
ब्याज की बचत करने के लिए 19762 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया
फाइनेंशियल मैनेजमेंट करने का काम सरकार ने किया
सरकार ने केंद्र से 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि को प्राप्त करने का काम किया
वित्तीय व्यवस्था को बेहतर रखने की तैयारी छग सरकार कर रही है
पूंजीगत व्यय को बढ़ाने का काम सरकार ने किया
अच्छे रिफॉर्म को बनाने का काम सरकार करती रहेगी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर कहा
पुरानी ब्याज के लिए हुए लोन का अनुपूरक बजट से पेमेंट करेंगे
लेनदारी के विषय पर अनुपूरक बजट का उपयोग करेंगे
RBI के रूल के तहत एक राज्य लोन ले सकता है
2 हजार करोड़ रुपए का लोन इस बार सरकार ले रही है
RBI के लोन से पुराने वित्तीय गड्ढों को पाटने का काम किया जाएगा
CG Assembly Budget Session LIVE: शराब घोटाला मामले को लेकर भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा
19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अनुपूरक बजट है
अनुपूरक बजट के आंकड़ों में सरकार को कलाबाजी दिखानी है
इतनी बड़ी राशि लाएंगे लेकिन खर्च नहीं कर पाएंगे
शराब घोटाले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा-
2100 करोड़ का घोटाला हुआ तो डिस्टलरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की?
क्यों उनके खिलाफ FIR नहीं की गई, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है
सरकार सिर्फ बदनाम करने की राजनीति करने का काम कर रही है
CG Assembly Budget Session LIVE: अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान गूंजा ED का मुद्दा
चर्चा के दौरान राघवेंद्र सिंह ने उठाया राजीव भवन में ED का मुद्दा
कैसे एक विधायक को जेल भेजा गया है
कैसे एक विधायक जेल से बाहर आए सब जानते हैं
राजीव भवन में ED भेजा गया वहां कौन सी फाइल मिलेगी
विपक्ष के लोगों को परेशान करने की कोशिश हो रही है
CG Assembly Budget Session LIVE: सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी
सत्तापक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने की वक्तव्य की शुरुआत
वित्तमंत्री ओपी चौधरी की बजट को लेकर की सराहना
अनुपूरक बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी
CG Assembly Budget Session LIVE: छत्तीसगढ़ सरकार ने नशे के सौदागरों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
नशे के सौदागरों की 4,26,98,697 करोड़ रुपए की संपत्ति की गई फ्रिज
पहली बार अवैध शराब के मामले में 15 लोगों की संपत्ति की गई फ्रिज
छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ की सबसे बड़ी कार्रवाई
CG Assembly Budget Session LIVE: सदन में गूंजा मादक पदार्थ के सेवन से मौत का मामला
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कहा- छत्तीसगढ़ में बाबा घासीदास ने नशा मुक्ति अभियान चलाया था
नशा नाश के समान है यह बाबा घासीदास ने कहा था
छत्तीसगढ़ में नशा आज गांव गांव में है
सरकार ने शराब पीने वालों के लिए व्यवस्था बनाई है
सरकार कहती है बाबा घासीदास के रास्ते पर चलते हैं लेकिन शराबियों को बैठाकर पिलाते हैं
सरकार नशे को कंट्रोल करेगी तो अपराध कंट्रोल में आ जाएगा
सरकार ने नशे में छत्तीसगढ़ को डुबा दिया है
CG Assembly Budget Session LIVE: बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने मांगी डॉग बाइट की जानकारी
सुनील सोनी के सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय दी जानकारी
वर्ष 2022 से जनवरी 2025 तक रायपुर में 51 हजार 730 लोगों को कुत्तों ने काटा
कुत्तों ने 54 हजार 533 पशुओं को भी काटा
CG Assembly Budget Session LIVE: विधायक अजय चंद्राकर ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मांगी जानकारी
अतारांकित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जानकारी
वर्ष 2019 से 2024 के बीच राज्य में 79,523 सड़क दुर्घटनाएं हुई
छत्तीसगढ़ में 33,734 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई
परिवहन विभाग ने वर्ष 2024 में 163 करोड़ रुपए वसूली की कार्रवाई की
CG Assembly Budget Session LIVE Update: भूपेश बघेल ने अवैध शराब से हुई मौत पर सरकार को घेरा
भूपेश बघेल – अवैध शराब पीने से मौत हुई
कच्ची शारब वहां बन रहा है, उस पर क्या कार्रवाई हुई है
कच्ची शराब बनाने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई – भूपेश बघेल
विजय शर्मा – जांच की जा रही है FSL की रिपोर्ट आना है
जो रिपोर्ट आएगा स्वीकारा जाएगा
कुछ लोग आदतन इस काम पर लगा है ,उन्हे समझाया गया है
कई लोगो पर कार्रवाई भी की गई है
गृहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का बहिर्गमन
CG Assembly Budget Session LIVE Update: सदन में गूंजा लोफंदी में मौत का मामला
विपक्ष ने बिलासपुर जिले के ग्राम लोफांदी में मादक पदार्थों के सेवन से लोगों की मौत होने की ओर उप मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित कराया
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया जवाब –
इस अवधि में 6 लोगों की असंभावित मृत्यु हुई है…ग्राम लोफंदी में इस मृत्यु की जांच करने अधिकारियों को भी भेजा गया हार्ट अटैक 2 मृतक कुंभ लहरें रोज़ाना शराब पीने की वजह से मृत्यु हुई 3 मृतक कन्हैया पटेल सास लेने में परेशानी होने की वजह से दिक्कत हुई जिसके बाद आकस्मित मृत्यु हुई 4 आकस्मित मृत्यु हुई है 5 मृतक बुधराम पटेल डॉ की रिपोर्ट में मृत अवस्था में ही अस्पताल लाए जाने का उल्लेख है 5 डॉ ने अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी मृत्यु होने की जानकारी नहीं दी है, ग्राम में हो रही आकस्मित मृत्यु की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच जारी है.
चरणदास महंत ने की जांच की मांग –
इतनी छोटी सी बात हमारे प्रदेश में लोग जवान बच्चे शराब पीपीकर मर रहे है इस बात को स्वीकार करने में क्या परेशानी है मैं ना ही मंत्री आप आरोप लगा रहा हु ना ही अधिकारियों पर अगर पुली से आबकारी विभाग के लोग हो मिले रहेंगे तो यह काफी बुरी स्थिति बन सकती है हम चाहते है इस पर गंभीरता से जांच किया जाए.
CG Assembly Budget Session LIVE Update: सदन में गूंजा लोफंदी में मौत का मामला
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उठाया मुद्दा
बिलासपुर के लोफंदी में मादक पदार्थ के सेवन हुई थी मौत
मामले में विभागीय मंत्री विजय शर्मा का वक्तव्य
कुछ दिनों में 6 लोगों की मौत असमय होने की सूचना मिली
पुलिस को सूचना प्राप्त होने से पहले अंतिम संस्कार किया गया था
असमय और आकस्मिक मृत्यु की बात ग्रामीणों ने कही है
चरणदास महंत ने कहा- शराब पीकर लोग मर रहे हैं
आखिर इस बात को स्वीकार करने में क्या समस्या है
आबकारी विभाग सोते रहता है. पुलिस को हम जगाते हैं
पुलिस वाले फिर आबकारी वालों के साथ पीकर सो जाते हैं
सरकार मामले की जांच तो करे: चरणदास महंत
CG Assembly Budget Session LIVE Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन
विपक्ष ने लाया छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती पर स्थगन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली कटौती का उठाया मुद्दा
कहा- पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से किसान परेशान
विधायक उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव ने भी उठाया मुद्दा
सदन की कार्यवाही रोककर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी बिजली कटौती पर चर्चा की मांग की
CG Assembly Budget Session LIVE: विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर जांच को लेकर पूछा सवाल, CM साय ने दिया जवाब
विधानसभा में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर जाँच और कार्रवाई का मामला उठाया. पूछा- राज्य प्रशासनिक सेवा के कितने अधिकारियों के ख़िलाफ़ किन-किन मामलों में और कब ACB और EOW में अपराध दर्ज है?
विभागीय जाँच किन-किन के ख़िलाफ़ हो रहा है? कौशिक ने कुछ अधिकारियों का नाम लेते हुए कहा कि उनपर कार्रवाई सवाल लगाने के बाद हुआ है इसी से गंभीरता समझी जा सकती है
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब देते हुए कहा-
हमने सुशासन और अभीशरण विभाग का गठन किया गया है. कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे मैं विश्वास दिलाता हूँ . सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है..
CG Assembly Budget Session LIVE: विस में गूंजा गृह निर्माण सहकारी समितियों के बायलॉज में संशोधन का मुद्दा
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने उठाया मामला
गृह निर्माण सहकारी समितियों के बायलॉज में संशोधन की मांगी जानकारी
मंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
बायलॉज में संशोधन के लिए गठित कमेटी की बैठक 3 सितंबर 2024 को हुई थी
कमेटी की अब तक दो बैठकें हो चुकी है
कमेटी को बायलॉज का प्रारूप शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं
विधायक राजेश मूणत ने वन मंत्री केदार कश्यप से कहा
चार महीना पहले भी यही सवाल लगाया गया था
मंत्री जी को मामले की गंभीरता को समझना चाहिए
बिना अनुमति के कॉपरेटिव सोसायटी वाले NOC नहीं देते
CG Assembly Budget Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू
प्रश्नकाल में विधायक प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा वनमंडल में हुए कार्यों की मांगी जानकारी
वन मंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
वन विभाग के द्वारा वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 में 5346 कार्य स्वीकृत किए गए
इनमें से 3019 कार्य पूर्ण हो चुके हैं 2327 कार्य प्रगतिरत हैं
कोई भी कार्य अपूर्ण नहीं है: वन मंत्री केदार कश्यप
CG Assembly Budget Session LIVE: सदन की कार्यवाही फिर से शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही फिर से शुरू
CG Assembly Budget Session LIVE: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को लेकर चरणदास महंत ने दी श्रद्धांजलि
चरणदास महंत ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह भारत के निर्माण के साक्षी रहे है,
उन्हें इसी बात ने प्रेरक किया कि वे इतने बड़े अर्थशास्त्री रहे,
हम सभी ने देखा उन्हें उन्होंने भारत देश में आधार कार्ड लागू करने का निर्णय किया
इसका भले ही सभी ने विरोध किया, लेकिन आज पूरा देश हमें हमारे आधार से ही जनता है.
उन्होंने कई ऐसी नीतियां बनाई जिनकी आज हम सभी प्रशंसा करते है..सरलभाव,ओर मृदुभाषी होना यह उनका स्वभाव है.
उन्होंने सभी के कार्य को लगातार सराहा चाहे वह किसी भी दल से हो मैं उनके साथ राज्य मंत्री के रूप में कार्य करके खुद को काफी सौभाग्यशाली मानता हूं.
CG Assembly Budget Session LIVE: सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित
CG Assembly Budget Session LIVE: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का का सदन में किया गया उल्लेख
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मनमोहन सिंह के जीवनी का किया जिक्र
कहा- ‘मुझे उनके साथ काम करने का लंबे समय तक अवसर मिला. मैं बतौर मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह जी से लगातार मुलाकात करता था. बेहद सकारात्मक सोच और आर्थिक उदारता को समर्पित थे.
CG Assembly Budget Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरा दिन की कार्यवाही शुरू
CG Assembly Budget Session LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया जाएगा शोक
CG Assembly Budget Session LIVE:बजट सत्र का आज दूसरा दिन
आज तृतीय अनुपूरक अनुदान की मांगों पर होगी चर्चा